IPL में GT और DC का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 32वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से 17 अप्रैल को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। GT ने इस सीजन में 6 में से 3 मैच जीते हैं और फिलहाल अंक तालिका में छठे पायदान पर हैं। इसी तरह नौवें स्थान पर मौजूद DC ने 6 में से 2 मैचों में जीत दर्ज की हुई है। इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
GT ने DC के खिलाफ जीते हैं 2 मैच
IPL में अब तक दोनों टीमें कुल 3 मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से 2 मैच GT ने जीते हैं, जबकि 1 मैच DC ने अपने नाम किया है। IPL 2023 में दोनों टीमें 2 मैचों में आमने-सामने थी, जिसमें से 1-1 मैच दोनों टीमों ने जीते थे। IPL 2022 की इकलौती भिड़ंत में GT ने 14 रन से जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में सर्वोच्च स्कोर GT के नाम (171) पर है।
GT से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
GT की मौजूदा टीम से DC के खिलाफ केन विलियमसन का खूब चला है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 13 मैचों में 54.77 की औसत और 127.72 की स्ट्राइक रेट से 493 रन बनाए। डेविड मिलर ने इस टीम के विरुद्ध 36.83 की औसत और 121.09 की स्ट्राइक रेट से 442 रन अपने नाम किए हैं। लेग स्पिनर राशिद खान ने DC के खिलाफ 15 मैचों में 18.15 की औसत से 20 विकेट चटकाए हैं।
DC से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
DC की मौजूदा टीम से GT के खिलाफ अक्षर पटेल ने 3 मैचों में 126.78 की स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाए। इस बीच 36 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। कप्तान ऋषभ पंत ने इस टीम के विरुद्ध अपनी इकलौती पारी में 43 रन बनाए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने GT के खिलाफ 3 मैचों में 19.20 की औसत और 8.00 की इकॉनमी रेट से 5 विकेट चटकाए हैं।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
IPL में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 30 मैच खेले हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 14 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 16 मुकाबले अपने नाम किए हैं। GT ने इस मैदान पर कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें से 8 जीते हैं और 5 में शिकस्त झेली है। DC ने यहां पर 6 मैच खेले हैं, जिसमें 4 में जीत और 2 में ही हार झेली है।