IPL में GT और CSK का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 59वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से 10 मई को होगा। CSK ने 6 मैच जीते हैं और 5 में हार झेली है, जबकि GT ने 4 मैच जीते हैं और 7 में हार का सामना किया है। ऐसे में CSK अगला मैच जीतकर प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाना चाहेगी। इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
बराबरी का रहा है आपसी मुकाबला
CSK और GT के बीच IPL में अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं। CSK को 3 मैच में जीत मिली है और उन्हें इतने मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा है। IPL 2024 की पहली भिड़ंत में CSK ने 63 रन से जीत दर्ज की थी। IPL 2023 में दोनों टीमें 3 बार आमने-सामने आई थी, जिसमें 2 मैच में CSK को जीत मिली थी और 1 मैच GT ने अपने नाम किया था।
GT से इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल
केन विलियमसन ने CSK के खिलाफ 13 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 132.8 की स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रन रहा है। शुभमन गिल के बल्ले से 14 मैच में 132.31 की स्ट्राइक रेट से 348 रन निकले हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। राशिद खान ने 16 मैच में 7.79 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट झटके हैं।
CSK से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन GT के खिलाफ कमाल का रहा है। उन्होंने 6 मैच की 6 पारियों में 58.33 की उम्दा औसत के साथ 350 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 144.03 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन है। शिवम दुबे ने इस टीम के खिलाफ 6 मैच में 145.23 की स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए हैं। तुषार देशपांडे ने इस टीम के खिलाफ 4 मैचों में 4 विकेट लिए हैं।
नरेंद मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के प्रदर्शन
IPL में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 32 मैच खेले हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 14 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 18 मुकाबले अपने नाम किए हैं। GT ने इस मैदान पर कुल 15 मैच खेले हैं, जिसमें से 8 जीते हैं और 7 में शिकस्त झेली है। CSK ने यहां पर 4 मैच खेले हैं, जिसमें 1 में जीत और 3 में ही हार मिली है।