दीप्ति शर्मा का टी-20 विश्व कप में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े
महिलाओं का टी-20 विश्व कप 2024 आगामी 3 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। ग्रुप-A में मौजूद भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले से करेगी। भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा अपनी उपयोगिता सिद्ध करना चाहेंगी। वह भारत को पहली बार खिताब दिलाने का प्रयास करेंगी। इस बीच उनके टी-20 विश्व कप के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
दीप्ति ने टी-20 विश्व कप में खेले हैं 15 मैच
दीप्ति ने टी-20 विश्व कप में अब तक कुल 15 मैच खेले हैं, जिसमें 24.14 की औसत और 96.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 169 रन बनाए हैं। इस बीच नाबाद 49 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में वह 25.60 की औसत और 6.85 की इकॉनमी रेट के साथ 15 ही विकेट ले चुकी हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है।
पिछले संस्करण में कैसा रहा था दीप्ति का प्रदर्शन?
पिछला टी-20 विश्व कप फरवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था, जिसमें दीप्ति का खराब प्रदर्शन रहा था। उन्होंने 5 मैचों की 3 पारियों में 13.50 की औसत के साथ सिर्फ 27 रन बनाए थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में इस ऑफ स्पिनर ने 22.00 की औसत के साथ 6 विकेट लिए थे। बता दें कि पिछले संस्करण में भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 रन से हारकर बाहर हो गई थी।
शानदार रहा है दीप्ति का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में करियर में दीप्ति ने 117 मैच खेले हैं, जिसमें 23.72 की औसत और 104.29 की स्ट्राइक के साथ 1,020 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 64 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 18.70 की औसत के साथ 131 विकेट चटकाए हैं। इस बीच 10 रन देते हुए 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वह महिला क्रिकेट में भारत से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।
4 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलेगी भारतीय टीम
भारत 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ दुबई में मुकाबला खेलेगी। इसके बाद 6 अक्टूबर को पाकिस्तान और 9 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ अपने मैच खेलेगी। यह दोनों मैच भी दुबई में ही खेले जाने हैं। भारत अपने आखिरी ग्रुप मैच में 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। यह मुकाबला शारजाह में खेला जाएगा। भारत के यह सभी ग्रुप मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे।