Page Loader
IPL में DC और RR का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 
7 मई को RR से भिड़ेगी DC की टीम (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL में DC और RR का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 

May 06, 2024
03:05 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 36वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से 7 मई को होगा। ऋषभ पंत के नेतृत्व में DC ने अब तक 5 मैच जीते हैं और 6 मैचों में हार झेली है। संजू सैमसन की अगुआई में RR ने अब तक 8 मैचों में जीत दर्ज की है और 2 में शिकस्त झेली है। इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड

लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला 

दोनों टीमों के बीच मुकाबला लगभग बराबरी का रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 28 मैचों में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 15 में RR को जीत मिली है, जबकि DC ने 13 में जीत हासिल की है। IPL 2024 की पहली भिड़ंत में RR ने 12 रन से जीत दर्ज की थी। DC ने इस टीम के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 207 रन बनाया है, जबकि RR ने DC के विरुद्ध सर्वाधिक टीम स्कोर 222 रन बनाया है।

DC 

DC से इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल 

DC के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने RR के खिलाफ 16 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 16 पारियों में 38.86 की औसत और 128.13 की स्ट्राइक रेट से 583 रन बनाए हैं। DC के कप्तान पंत ने इस फ्रेंचाइजी के खिलाफ 10 मैच में 55.00 की औसत और 163.13 की स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाए हैं। अक्षर पटेल ने इस टीम के विरुद्ध 29.38 की औसत और 13 विकेट लिए है।

RR 

RR के इन खिलाड़ियों का रहा है बेहतरीन प्रदर्शन 

जोस बटलर ने DC के खिलाफ 12 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 35.81 की औसत और 161.47 की उम्दा स्ट्राइक रेट के साथ 394 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 116 रन रहा है। सैमसन ने DC के खिलाफ 17 मैच में 134.37 की स्ट्राइक रेट के साथ 301 रन बनाए हैं। युजवेंद्र चहल ने DC के खिलाफ 19 मैच में 22 विकेट झटके हैं। तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के नाम 17 मैच में 19 विकेट है।

स्टेडियम 

अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के प्रदर्शन 

DC ने अरुण जेटली स्टेडियम पर कुल 80 मुकाबले खेले हैं। 34 मैच में टीम को जीत और 44 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच 1 मैच टाई रहा है और 1 मैच में बेनतीजा रहा है। यहां DC का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 231 रन रहा है। RR की टीम ने इस मैदान पर 5 मैच जीते हैं और 6 में शिकस्त झेली है। यहां RR का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 220 रन रहा है।