IPL में DC और MI का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 43वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से 27 अप्रैल (शनिवार) को होगा। इस सीजन में DC ने अपने 9 में से 4 मैच जीते हैं और अंक तालिका में फिलहाल टीम छठे स्थान पर है, जबकि MI ने अपने 8 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की हैं और टीम 8वें पायदान पर है। इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
DC के खिलाफ MI का पलड़ा रहा है भारी
MI और DC को बीच 34 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान DC को 15 मैच में जीत मिली है, जबकि 19 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन ये दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पहले मुकाबले में MI को 29 रन से शानदार जीत मिली थी। IPL 2023 में दोनों टीम के बीच 1 मुकाबला खेला गया था। उस मैच को MI ने 6 विकेट से जीता था।
MI के इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन
MI के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने DC के खिलाफ 34 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 33.09 की औसत और 132.90 की स्ट्राइक रेट से 1,026 रन बनाए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने DC के विरुद्ध 15 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 146.53 की स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए हैं। अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला ने DC के खिलाफ 24 मैच में 26 विकेट झटके हैं। जसप्रीत बुमराह के नाम 20 मैच में 25 विकेट है।
DC से इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल
DC के डेविड वार्नर ने MI के खिलाफ 22 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 40.38 की औसत से 727 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 135.38 की रही है। ऋषभ पंत ने इस टीम के खिलाफ 15 मुकाबले खेले हैं। इसकी 15 पारियों में उन्होंने 138.66 की स्ट्राइक रेट से 373 रन बनाए हैं। इशांत शर्मा ने MI के खिलाफ 15 मैच में 16 विकेट झटके हैं। अक्षर पटेल के नाम इस टीम के विरुद्ध 20 मैच में 14 विकेट है।
अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
DC ने अरुण जेटली स्टेडियम पर कुल 79 मुकाबले खेले हैं। 33 मैच में टीम को जीत और 44 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच 1 मैच टाई रहा है और 1 मैच में बेनतीजा रहा है। यहां DC का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 231 रन रहा है। MI की टीम ने इस मैदान पर 7 मैच जीते हैं और 7 में ही शिकस्त झेली है। यहां MI का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 219 रन रहा है।