
IPL में CSK और SRH का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 46वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से 28 अप्रैल (रविवार) को होगा।
अंक तालिका में फिलहाल 5वें स्थान पर मौजूद CSK ने अब तक 4 मैच जीते हैं और इतने ही हारे हैं।
तीसरे स्थान पर मौजूद SRH ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है और 3 में शिकस्त का सामना किया है।
इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
SRH के खिलाफ CSK का पलड़ा रहा है भारी
SRH और CSK के बीच IPL में अब तक 20 मैच खेले गए हैं। इनमें से 14 मुकाबलों में CSK को जीत मिली है, जबकि केवल मैच SRH ने 6 अपने नाम किए हैं।
इस सीजन की पहली भिड़ंत में SRH ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
IPL 2023 में दोनों टीमों के बीच 1 ही मैच खेला गया था, जिसमें CSK ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।
CSK
CSK से इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल का प्रदर्शन
CSK की मौजूदा टीम से SRH के विरुद्ध सर्वाधिक रन महेंद्र सिंह धोनी ने बनाए हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 23 मैचों में लगभग 49 की औसत और 144.67 की स्ट्राइक रेट से 489 रन बनाए हैं।
अजिंक्य रहाणे ने 20 मैच की 19 पारियों में 20.06 की औसत और 106.83 की स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने SRH के खिलाफ 12 विकेट चटकाए हैं।
SRH
SRH से इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन
SRH की मौजूदा टीम से CSK के विरुद्ध मयंक अग्रवाल ने 119.63 की स्ट्राइक रेट से 262 रन बनाए बनाए हैं।
राहुल त्रिपाठी ने इस टीम के खिलाफ 11 मैचों में 143.75 की स्ट्राइक रेट से 253 रन बनाए हैं, जिसमें 81 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने CSK के खिलाफ 6.75 की इकॉनमी रेट के साथ 11 विकेट अपने नाम किए हैं। वह अपनी उपयोगिता सिद्ध करना चाहेंगे।
एमए चिदंबर स्टेडियम
एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
CSK को अपने घरेलू मैदान पर 48 मैचों में जीत मिली है, जबकि 19 में शिकस्त का सामना किया है। इनके अलावा 1 मैच टाई भी रहा है।
SRH ने इस मैदान पर 9 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ 1 में जीत मिली है, जबकि 7 में शिकस्त का सामना करना पड़ा (टाई-1) है।
यह मैदान कुल 80 IPL मैचों की मेजबानी कर चुका है, जिसमें 47 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं।