
IPL में SRH और KKR का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 15वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से 3 अप्रैल को होगा।
यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां मेजबान टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेगी।
अभी तक दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीते हैं और 2 मुकाबलों में शिकस्त झेली है।
इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
KKR का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में KKR का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 28 मैचों में आमने-सामने हुई है, इसमें से 19 मैच KKR ने जीते हैं, जबकि 9 मैच SRH ने अपने नाम किए हैं।
IPL 2024 में, दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 3 मैच खेले थे और तीनों मैच KKR ने अपने नाम किए थे।
SRH ने 2023 में KKR के खिलाफ अपनी आखिरी जीत दर्ज की थी।
KKR
KKR के प्रमुख खिलाड़ियों का SRH के खिलाफ प्रदर्शन
KKR की मौजूदा टीम से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने SRH के खिलाफ 20 पारियों में 25.16 की औसत के साथ 478 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं।
क्विंटन डिकॉक ने इस टीम के खिलाफ 33.58 की औसत और 130.84 की स्ट्राइक रेट से 403 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं।
गेंदबाजी में आंद्रे रसेल ने SRH के विरुद्ध 16.04 की औसत से 23 विकेट चटकाए हैं।
SRH
SRH के प्रमुख खिलाड़ियों का KKR के विरुद्ध प्रदर्शन
SRH की मौजूदा टीम से ट्रेविस हेड ने KKR के खिलाफ 3 पारियों में 150 की स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया।
अभिषेक शर्मा का इस टीम के खिलाफ खराब प्रदर्शन रहा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 124.53 की स्ट्राइक रेट के साथ 9 पारियों में 132 रन बनाए।
मोहम्मद शमी ने KKR के विरुद्ध 14 मैचों में 26.44 की औसत और 7.83 की इकॉनमी रेट के साथ 16 विकेट लिए हैं।
प्रदर्शन
ईडन गार्डन में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
ईडन गार्डन स्टेडिमय में दोनों टीमों के बीच 10 मुकाबले खेले गए हैं। 7 मैच में KKR को जीत और 3 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है।
KKR ने इस मैदान पर कुल 89 मुकाबले खेले हैं। 52 मैच में टीम को जीत और 37 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
SRH ने इस मैदान पर 10 मैच खेले हैं। 3 मैच में टीम को जीत और 7 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।