भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसा रहा है एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन?
भारतीय क्रिकेट टीम 09 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की समाप्ति के बाद भारतीय टीम की यह पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी। इस सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और केएल राहुल टीम की अगुआई करेंगे। इस बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत और दक्षिण अफ्रीका का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
भारत ने जीते हैं ज्यादा मैच
अब तक दोनों टीमें 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से नौ में भारत ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका छह मैच जीतने में सफल रही है। भारतीय जमीं पर दोनों टीमें चार मौकों पर आमने-सामने हुई है, जिसमें से तीन मैच में प्रोटियाज टीम जीती है। आखिरी बार दोनों टीमें भारत में 2019 में बेंगलुरु में खेली थी, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने नौ विकेट से जीत दर्ज की थी।
इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैचों में रविचंद्रन अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। आश्विन ने छह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 16.50 की औसत से 10 विकेट लिए थे। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने आठ विकेट चटकाए हैं और वह आगामी सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। तबरेज शम्सी ने 25.50 की औसत और 7.88 की इकॉनमी रेट से चार विकेट लिए हैं।
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैचों में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित ने 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32.91 की औसत से 362 रन बनाए हैं। उनके बाद इस सूची में सुरेश रैना (339) और जेपी डुमिनी (295) हैं। आगामी सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने गए दिनेश कार्तिक ने चार मैचों में 60 रन बनाए हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका से क्विंटन डिकॉक ने 137 रन बनाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं रोहित और रैना
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैचों में सिर्फ रोहित शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। रैना ने 2010 में खेले गए टी-20 विश्व कप में 60 गेंदों में 101 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और पांच छक्के लगाए थे। रोहित ने 2015 में धर्मशाला में खेले गए टी-20 मैच में 66 गेंदों में 12 चौके और पांच छक्के की मदद से 106 रन बनाए थे।