Page Loader
आयरलैंड बनाम भारत: 'द विलेज' ग्राउंड में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
'द विलेज' ग्राउंड में आयरलैंड ने जीते हैं सिर्फ 2 टी-20 मैच (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

आयरलैंड बनाम भारत: 'द विलेज' ग्राउंड में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े

Aug 15, 2023
01:35 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम अब मेजबान आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का आगाज 18 अगस्त से होना है। इस दौरे पर जसप्रीत बुमराह युवा खिलाड़ियों से सजी हुई भारतीय टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। इस सीरीज के तीनों टी-20 मैच डबलिन के 'द विलेज' ग्राउंड में खेले जाएंगे। आइए इस मैदान पर दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

भारत 

भारत ने जीते हैं अपने चारों टी-20 मैच 

भारतीय टीम ने इस मैदान पर मेजबान आयरलैंड के खिलाफ 4 टी-20 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। इस मैदान पर भारत का सर्वोच्च स्कोर 225 रन है, जो उन्होंने आयरिश टीम के खिलाफ 28 जून, 2022 को बनाया था। यह मैदान भारतीय टीम के बल्लेबाजों को काफी रास आता है। भारत ने यहां अपने 4 में से 3 स्कोर 200 रन से अधिक के बनाए हैं।

आयरलैंड 

आयरलैंड ने यहां हारे हैं 8 टी-20 मैच 

आयरलैंड क्रिकेट टीम का 'द विलेज' ग्राउंड पर खराब प्रदर्शन रहा है। आयरिश टीम ने इस मैदान पर कुल 12 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ 2 में जीत और 8 में हार मिली है। इनके अलावा 2 मैच बेनतीजा रहे हैं। इस मैदान पर आयरलैंड का सबसे बड़ा स्कोर 221 रन है, जो उन्होंने भारत के खिलाफ बनाया था। मेजबान टीम का यहां सबसे कम स्कोर 70 रन (बनाम भारत, 2018) है।

बल्लेबाज 

दोनों टीमों से इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन 

इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन एंड्रयू बालबर्नी ने बनाए हैं। उन्होंने यहां पर 10 टी-20 मैच में 146.49 की स्ट्राइक रेट के साथ 271 रन बनाए हैं। उनके बाद हैरी टेक्टर का नंबर आता है, जिन्होंने 5 मैचों में 55 की औसत और 146.67 की स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाए हैं। दीपक हूडा सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं। उन्होंने यहां 2 मैचों में 175.58 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए हैं।

जानकारी

अब तक सिर्फ 2 बल्लेबाजों ने लगाए हैं शतक 

इस मैदान पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सिर्फ 2 ही बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं। भारत के हूडा (104) और स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुन्से (127*) ने यहां शतक लगाए हैं। यहां पर आयरलैंड से कोई भी शतक नहीं लगा पाया है।

गेंदबाजी 

भारत-आयरलैंड से इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट 

'द विलेज' ग्राउंड पर केविन ओब्रायन ने 8 मैचों में 13.40 की औसत से सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 26 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है। आयरलैंड के ही मार्क अडायर ने 6 मैचों में 19.33 की औसत से 9 विकेट लिए हैं। भारतीय टीम से कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को ये मैदान पसंद है। इन दोनों गेंदबाजों ने यहां पर 7-7 विकेट लिए हैं।