Page Loader
केएल राहुल की वनडे प्रारूप में कैसी रही है कप्तानी? जानिए उनके आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे राहुल (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

केएल राहुल की वनडे प्रारूप में कैसी रही है कप्तानी? जानिए उनके आंकड़े

Dec 01, 2023
06:11 pm

क्या है खबर?

अगले महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज से रोहित शर्मा ने ब्रेक लिया है। उनके अलावा कई प्रमुख खिलाड़ियों को भी सीमित ओवर्स सीरीज से आराम दिया गया है। रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल वनडे टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। राहुल पहले भी इस प्रारूप में भारतीय टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। आइए उनकी कप्तानी में टीम के प्रदर्शन के बारे में जानते हैं।

कप्तानी

राहुल की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ऐसी है भारतीय टीम

17 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच होना है। 19 दिसंबर को दूसरा वनडे और 21 दिसंबर को तीसरा वनडे खेला जाएगा। इसके अलावा इस दौरे पर भारत को टी-20 और टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। वनडे टीम: रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/ कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर।

कप्तानी

राहुल की कप्तानी में भारत ने जीते हैं 9 में से 6 वनडे

राहुल ने अब तक 9 वनडे मैचों में भारत की कमान संभाली है, जिसमें से 6 में टीम को जीत और 3 में हार मिली है। उनके नेतृत्व में 2022 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 वनडे खेले थे और सभी में शिकस्त झेली थी। राहुल की कप्तानी में भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप किया था। उनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 वनडे में भी हराया है।

आंकड़े

बतौर कप्तान बल्लेबाजी में साधारण से रहे हैं राहुल के आंकड़े

बतौर कप्तान राहुल के बल्लेबाजी आंकड़े साधारण से रहे हैं। उन्होंने 8 पारियों में 32.14 की औसत और 83.95 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 225 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 58* रन रहा है और उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं। बिना कप्तानी करते हुए उन्होंने 63 वनडे खेले हैं, जिसमें 53.57 की औसत और 88.53 की स्ट्राइक रेट से 2,518 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान वह 7 शतक और 14 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।

जानकारी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खराब रहा है राहुल का प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ राहुल ने 5 वनडे में 22.00 की औसत और 66.66 की स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया है। दक्षिण अफ्रीका की धरती पर उन्होंने 3 वनडे खेले हैं, जिसमें कुल 76 रन बनाए हैं।

वनडे करियर

राहुल के वनडे करियर पर एक नजर

राहुल ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला साल 2016 में खेला था। उन्होंने अब तक 72 मैच खेले हैं और इसकी 68 पारियों में 50.79 की औसत और 88.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,743 रन बना लिए हैं। इस बीच वह 112 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 7 शतक और 17 अर्धशतक लगा चुके हैं। वनडे विश्व कप 2023 में उन्होंने 75.33 की औसत के साथ 452 रन बनाए थे।

पोल

क्या कप्तानी करते हुए बल्लेबाजी में अतिरिक्त दबाव महसूस करते हैं केएल राहुल?