बाबर आजम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मेजबान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 14 दिसंबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपना आखिरी टेस्ट 1995 में जीता था और इस बार शान मसूद की कप्तानी में टीम अपने रिकॉर्ड में सुधार करना चाहेगी। पाकिस्तान अपने पूर्व कप्तान बाबर आजम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगा। आइए बाबर के कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट में किए प्रदर्शन के बारे में जानते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 टेस्ट खेल चुके हैं बाबर
बाबर ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ कुल 10 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 19 पारियों में उन्होंने 44.38 की औसत के साथ 799 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस प्रारूप में कंगारू टीम के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर 196 रन है, जो उन्होंने कराची में मार्च 2022 में बनाया था। वह इस टीम के खिलाफ 2 पारियों में 90 से अधिक रन (99 और 97) बनाकर भी आउट हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में बेहद खराब रहा है बाबर का प्रदर्शन
बाबर पाकिस्तान टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं और उन पर बल्लेबाजी क्रम काफी हद तक निर्भर करता है। इस अनुभवी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अब तक सिर्फ 5 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 27.80 की औसत के साथ सिर्फ 278 रन बनाए हैं। इस बीच वह सिर्फ 1 शतक और 1 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 1 पारी में बिना खाता खोले भी आउट हुए हैं।
शानदार चल रहा है बाबर का टेस्ट करियर
बाबर ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अब तक 49 मैचों में 47.74 की औसत से 3,772 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 9 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं। इस प्रारूप में वह कोई दोहरा शतक नहीं लगा सके हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 196 रन है। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के शुरुआती 2 चक्रों में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
टेस्ट में 4,000 रन पूरे करने वाले 12वें पाकिस्तानी बन सकते हैं बाबर
बाबर अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कम से कम 228 रन बनाने में कामयाब होते हैं, तो अपने टेस्ट करियर में 4,000 रन पूरे कर लेंगे। उन्हें टेस्ट सीरीज में अधिकतम 6 पारी मिल सकती हैं। वह पाकिस्तान की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले 12वें बल्लेबाज बन जाएंगे। इस बीच उनके पास रनों के मामले में इमरान खान (3,807), हनीफ अहमद (3,915) और माजिद खान (3,931) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।