IPL: लेग स्पिनर्स के खिलाफ कैसा रहा है दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के वर्तमान सीजन में दिनेश कार्तिक लगातार फॉर्म हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 58 रनों की पारी खेलने के अलावा कार्तिक इस सीजन प्रभावित नहीं कर सके हैं। बल्लेबाजी पर ध्यान लगाने के लिए उन्होंने कप्तानी भी छोड़ी, लेकिन सफल नहीं हुए। खास तौर से लेग स्पिनर्स ने कार्तिक को काफी परेशान किया है। जानिए लेग स्पिनर्स के खिलाफ कैसा रहा है कार्तिक का प्रदर्शन।
ऐसा रहा है कार्तिक का करियर
IPL में कार्तिक ने 194 मैचों में 26.04 की औसत के साथ 3,802 रन बनाए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 19 अर्धशतक लगाए हैं और उनकी स्ट्राइक रेट 129.40 की रही है। सभी सीजन में मिलाकर कार्तिक ने लेग स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष किया है और 463 रन बनाने के साथ 18 बार उनका शिकार बने हैं। कार्तिक ने लेग स्पिनर्स के खिलाफ नौ छक्के और 44 चौके लगाए हैं।
इस सीजन पांच बार लेग स्पिनर्स का शिकार बने हैं कार्तिक
2020 में कार्तिक के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी देखने को मिली है। इस सीजन भी लेग स्पिनर्स के खिलाफ कार्तिक का संघर्ष लगातार जारी है। इस सीजन लेग स्पिनर्स के खिलाफ कार्तिक 14 रन ही बना सके हैं और पांच बार उनके खिलाफ आउट हुए हैं। लेग स्पिनर्स के खिलाफ कार्तिक इस सीजन केवल एक चौका ही लगा सके हैं। युजवेंद्र चहल और राहुल चाहर जैसे गेंदबाजों ने उन्हें इस सीजन 2-2 बार आउट किया है।
बेहद खराब रहा है कार्तिक का यह सीजन
इस सीजन कार्तिक 13.45 की औसत के साथ केवल 148 रन ही बना सके हैं। पिछले छह मैचों में केवल एक बार वह दहाई का आंकड़ा छू सके हैं। पिछले छह मैचों में उन्होंने 0, 3, 4, 29*, 4, और 1 का स्कोर बनाया है।
ताहिर के खिलाफ फंस सकते हैं कार्तिक
KKR का सामना आज CSK से होगा और यह मुकाबला KKR के लिए काफी अहम होगा। CSK प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन KKR के लिए उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं। कार्तिक पहले से ही संघर्ष कर रहे हैं और इमरान ताहिर को खेलना उनके लिए और बड़ी चुनौती हो सकती है। ताहिर के खिलाफ कार्तिक ने 27 गेंदों में 31 रन बनाए हैं और तीन बार उनका शिकार बने हैं।