
IPL 2020: उपलब्धियों से भरा रहा देवदत्त पड़िकल का डेब्यू सीजन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के ग्रुप स्टेज की समाप्ति के बाद अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने प्ले-ऑफ में अपनी जगह बनाई थी।
हालांकि, एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार झेलकर वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
2016 के बाद पहली बार RCB को प्ले-ऑफ में पहुंचाने में देवदत्त पड़िकल की भूमिका काफी अहम रही।
आइए जानते हैं कैसा रहा पड़िकल का डेब्यू IPL सीजन।
रन
पड़िकल ने बनाए RCB के लिए सबसे अधिक रन
20 साल के पड़िकल ने डेब्यू सीजन में ही गजब का खेल दिखाया और 15 मैचों में 31.53 की औसत के साथ 473 रन बनाए।
पड़िकल ने 124.80 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए और RCB के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने 51 चौके लगाए और 50 या उससे अधिक चौके लगाने वाले वह RCB के इकलौते बल्लेबाज रहे।
अर्धशतक
डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाकर पड़िकल ने बनाए कई रिकॉर्ड्स
RCB के लिए सीजन के पहले मैच में देवदत्त पडिक्कल ने SRH के खिलाफ 42 बॉल में शानदार 56 रनों की पारी खेली थी।
इसके साथ ही वह IPL के डेब्यू मैच में अर्द्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा (20 साल 76 दिन) बल्लेबाज बने थे।
उनसे पहले श्रीवत्स गोस्वामी ने 19 साल एक दिन की उम्र में डेब्यू मैच में अर्द्धशतक जड़ा था।
वह RCB के लिए सबसे कम उम्र में अर्द्धशतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी भी बने हैं।
उपलब्धि
पहले चार में से तीन मैचों में 50+ स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अगले मैच में जल्दी आउट हो जाने वाले पड़िकल ने मुंबई इंडियंस (54) और राजस्थान रॉयल्स (63) के खिलाफ शानदार पारियां खेलीं।
इसके साथ ही IPL के पहले चार मैचों में तीन बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले पड़िकल पहले बल्लेबाज बने हैं।
सीजन में उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए जो एबी डिविलियर्स और केएल राहुल के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक अर्धशतक हैं।
सबसे अधिक रन
डेब्यू सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले अनकैप्ड बल्लेबाज
पड़िकल ने इस सीजन खेले 15 मैचों में 473 रन बनाए जो एक IPL डेब्यू सीजन में किसी अनकैप्ड बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं।
अनकैप्ड खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रनों के मामले में वह तीसरे नंबर पर हैं। शॉन मार्श (616) और सूर्यकुमार यादव (512) सबसे अधिक रन बनाने वाले अनकैप्ड बल्लेबाज हैं।
अर्धशतकों के मामले में उन्होंने शिखर धवन और श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ा है जिन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं।