अगली खबर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ कैसा रहा है डेविड वार्नर का प्रदर्शन?
लेखन
नीरज पाण्डेय
Feb 07, 2023
10:15 pm
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर ने भारत के खिलाफ 18 टेस्ट में 1,148 रन बनाए हैं। वह 9 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। हालांकि, इसके लिए उन्हें रविचंद्रन अश्विन से बचकर रहना होगा।
अश्विन ने 15 मैचों में 10 बार वार्नर का शिकार किया है। इस दौरान पांच बार उन्होंने वार्नर को पगबाधा आउट किया है। दो बार क्लीन बोल्ड और तीन बार कैचआउट किया है।
आंकड़े
अश्विन के खिलाफ वार्नर ने खेले हैं 385 में से 290 डॉट गेंद
अश्विन और वार्नर की भिड़ंत 2012 से चली आ रही है और छह सीरीज में वार्नर ने अश्विन के खिलाफ 385 गेंदों में 182 रन बनाए हैं। इसमें से 290 गेंदें डॉट रही हैं। 2017 में अश्विन ने 135 गेंदों के भीतर वार्नर को सर्वाधिक तीन बार आउट किया था।
2013 में 168 गेंदों में और 2015 में 41 गेंदों में दो-दो बार वह वार्नर का शिकार कर चुके हैं।
आपने पूरा पढ़ लिया है