Page Loader
IPL: कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ कैसा रहा है डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन?

IPL: कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ कैसा रहा है डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन?

लेखन Neeraj Pandey
Apr 11, 2021
12:06 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के तीसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) चेपक स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से भिड़ेगी। पिछले सीजन प्ले-ऑफ में जाने वाली औरेंज आर्मी एक और अच्छे सीजन की तैयारी में होगी। SRH की अगुवाई करने वाले डेविड वॉर्नर का KKR के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। आइए जानते हैं अब तक KKR के खिलाफ कैसा रहा है वॉर्नर का IPL में प्रदर्शन।

सबसे अधिक रन

KKR के खिलाफ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं वॉर्नर

5,254 रन बना चुके वॉर्नर फिलहाल लीग में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक 48 अर्धशतक भी लगाए हैं। KKR के खिलाफ उन्होंने 23 मैचों में 146.15 की स्ट्राइक रेट के साथ 912 रन बनाए हैं। वह रोहित शर्मा (939) के बाद KKR के खिलाफ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वॉर्नर ने KKR के खिलाफ 38 छक्के और 86 चौके लगाए हैं।

क्या आप जानते हैं?

वॉर्नर के नाम है ये स्पेशल उपलब्धि

KKR के खिलाफ दो शतक लगाने वाले वॉर्नर इकलौते बल्लेबाज हैं। 2010 में उन्होंने दिल्ली के लिए खेलते हुए 107 और 2017 में SRH के लिए खेलते हुए उन्होंने 126 रन बनाए थे। उनका 126 KKR के खिलाफ किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर भी है।

स्पिनर्स के खिलाफ प्रदर्शन

KKR के स्पिनर्स के खिलाफ अच्छा रहा है वॉर्नर का प्रदर्शन

IPL में KKR के स्पिनर्स के खिलाफ वॉर्नर का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने सुनील नरेन के खिलाफ 96 गेंदों में 158 रन बनाए हैं और दो बार नरेन का शिकार बने हैं। भले ही वॉर्नर ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का अधिक सामना नहीं किया है, लेकिन वह एक बार उनका शिकार बन चुके हैं। वॉर्नर ने कुलदीप यादव के खिलाफ 53 गेंदों में 69 रन बनाए हैं और कुलदीप ने दो बार उन्हें अपना शिकार बनाया है।

जानकारी

पावरप्ले में अदभुत रही है वॉर्नर की बल्लेबाजी

SRH के कप्तान वॉर्नर को पावरप्ले में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। अब तक वॉर्नर पावरप्ले में 47.63 की औसत के साथ 2,572 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.54 का रहा है।

उम्मीद

KKR के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे वॉर्नर

2020 में SRH और KKR के बीच एक रोमांचक सुपर ओवर मुकाबला खेला गया था। पिछले सीजन KKR के खिलाफ दो मैचों में वॉर्नर ने 35 और 47* के स्कोर बनाए थे। IPL में उनके पिछले पांच मैचों के स्कोर 2, 17, 85*, 8 और 66 हैं। इस बात की उम्मीद काफी ज्यादा है कि वॉर्नर KKR के खिलाफ अपने प्रभावी प्रदर्शन को जारी रखने के लिए पहली गेंद से ही आक्रमण शुरु कर सकते हैं।