Page Loader
विश्व कप क्वालीफायर्स: लगातार 2 हार के बाद भी क्वालीफाई कर सकती है वेस्टइंडीज, जानिए कैसे
पिछले दो मुकाबलों में वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा है (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

विश्व कप क्वालीफायर्स: लगातार 2 हार के बाद भी क्वालीफाई कर सकती है वेस्टइंडीज, जानिए कैसे

Jun 28, 2023
04:46 pm

क्या है खबर?

दो बार की विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए संघर्ष कर रही है। विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के लीग स्टेज में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के खिलाफ हार मिली है। हालांकि, इसके बाद भी टीम 2 जीत के चलते बिना किसी अंक के सुपर-6 स्टेज में पहुंच गई। सुपर-6 चरण की केवल शीर्ष दो टीमें ही वनडे विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई करेंगी।

गणित

वेस्टइंडीज को जीतने होंगे सभी मुकाबले

लीग चरण के बाद जिम्बाब्वे और श्रीलंका क्रिकेट टीम के सुपर-6 में 4-4 अंक हैं। इन टीमों ने लीग स्टेज में सभी 4 मुकाबले जीते। ऐसे में अगर वेस्टइंडीज को क्वालीफाई करना है तो उसे सुपर-6 में ओमान, श्रीलंका और स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। साथ ही प्रार्थना करनी होगी कि श्रीलंका और जिम्बाब्वे अपने 3 में से 2-2 मैच हारें। ऐसे में तीनों टीमों के 6-6 अंक होंगे। वेस्टइंडीज को नेट रन-रेट में भी सुधार करना होगा।