बांस के बने बैट विलो बैट से कैसे अलग हैं?
क्रिकेट के खेल में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पिछले कुछ सालों से पिंक बॉल का भी इस्तेमाल होने लगा है। दूसरी तरफ बल्ले में भी नए प्रयोग सामने आए हैं। इस बीच कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के डॉ दर्शिल शाह और बेन टिंकलर डेविस ने एक रिसर्च की है, जिसके मुताबिक बांस के बने हुए बैट, वर्तमान में इस्तेमाल में लाए जाने वाले विलो बैट की तुलना में किफायती और मजबूत साबित होंगे। दोनों बैट की तुलना करते हैं।
रिसर्च के मुताबिक बांस के बल्ले हैं ज्यादा मजबूत
'द जर्नल ऑफ स्पोर्ट्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी' में प्रकाशित रिसर्च में कहा गया है कि बांस अधिक मजबूत है और विलो की तुलना में बहुत अधिक भार सह सकता है। इसके अलावा बांस से बने बैट पतले होने के बावजूद भी पारंपरिक विलो बैट की तरह मजबूत रह सकते हैं। इससे बल्लेबाजों को फायदा होगा क्योंकि हल्की ब्लेड से गेंद पर ज्यादा गति से प्रहार किया जा सकेगा।
बांस से बने बैट, विलो की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक सख्त होते हैं
शोधकर्ताओं ने पाया कि बांस से बने बैट, विलो की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक सख्त होंगे। विलो से बने बैट के मुकाबले बांस के बैट का स्वीट स्पॉट भी बेहतर साबित होगा, जिससे बॉल काफी तेज गति से दूर जाती है। इसके अलावा बांस से बने बैट से बल्लेबाजों को बड़े शॉट लगाने में आसानी होगी। ऐसे में फटाफट क्रिकेट के इस दौर में बांस से बने बैट ज्यादा प्रभावी साबित हो सकते हैं।
बांस के बैट से यॉर्कर पर भी आसानी से खेला जा सकेगा शॉट
बांस से बने बैट से यॉर्कर बॉल पर भी आसानी से शॉट लगाया जा सकेगा। रिसर्च के मुताबिक, सामान्य बैट की तुलना में बांस से बने बैट हर तरह के स्ट्रोक के लिए बेहतर साबित होंगे।
विलो की तुलना में बांस अधिक टिकाऊ होता है
रिसर्च के मुताबिक विलो के पेड़ लगभग 15 साल में बड़े होते हैं और आसानी से उपलब्ध नहीं होते। दूसरी तरफ बांस काफी तेजी से बड़ा होता है और आसानी से उपलब्ध है। इसके अलावा बांस कीमत में भी सस्ता होता है। विलो से बैट बनाते वक्त 30 प्रतिशत तक लकड़ी बर्बाद हो जाती है दूसरी तरफ बांस से बैट बनाते समय लकड़ी की कम बर्बादी होती है।
MCC ने बांस से बने बैट को किया खारिज
क्रिकेट के नियमों को तय करने वाले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने पेशेवर क्रिकेट में बांस से निर्मित बल्ले के इस्तेमाल करने के विचार को खारिज कर दिया है। MCC ने बयान में कहा, "नियमों के मुताबिक बल्ले के ब्लेड में पूरी तरह से लकड़ी होनी चाहिए, इसलिए बांस के लिए (जो कि घास है) विलो के विकल्प के रूप में माना जाना चाहिए। विशेष रूप से बांस को अनुमति देने के लिए कानून को बदलना होगा।