जनवरी 2019 से कैसा रहा है रहाणे का टेस्ट में प्रदर्शन? जानें आंकड़े
भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्या रहाणे का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से सवालों से के घेरे में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में रहाणे पहली पारी में 18 और दूसरी पारी में 10 ही रन बना सके थे। रहाणे वर्तमान सीरीज में पांच पारियों में केवल 95 रन ही बना सके हैं। आइए जानते हैं कि जनवरी 2019 से अब तक टेस्ट क्रिकेट में कैसा रहा है रहाणे का प्रदर्शन।
जनवरी 2019 से रहाणे का टेस्ट में प्रदर्शन
40.64 की टेस्ट औसत रखने वाले रहाणे का जनवरी 2019 से बल्लेबाजी औसत 38.54 का रहा है। इस अवधि में उन्होंने 22 टेस्ट की 36 पारियों में 1,272 रन बनाए हैं। रहाणे ने इन 22 मैचों में तीन शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं। रहाणे ने अपने तीन में से दो शतक विदेश में लगाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक और वेस्टइंडीज में एक शतक लगाया है।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में रहाणे ने किया है संघर्ष
रहाणे ने जनवरी 2019 से 13 टेस्ट विदेश में और नौ भारत में खेले हैं। विदेश में खेले 13 मैचों में रहाणे ने 807 रन बनाए हैं। इस दौरान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में खास तौर से रहाणे का प्रदर्शन खराब रहा है। इंग्लैंड में खेले चार टेस्ट में रहाणे ने 159 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। न्यूजीलैंड में खेले दो टेस्ट में उन्होंने 91 रन बनाए हैं।
इस साल केवल 21 का है रहाणे का औसत
रहाणे के लिए यह साल काफी ज्यादा खराब जा रहा है और अब तक उनका बल्लेबाजी औसत 21.05 का है। इस साल खेले 10 टेस्ट में रहाणे केवल 358 रन बना सके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से केवल दो अर्धशतक निकले हैं जिसमें 67 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। पिछले साल रहाणे ने केवल चार टेस्ट मैचों में ही 272 रन बनाए थे जिसमें एक शतक शामिल रहा था।
कुछ ऐसे रहे हैं रहाणे के स्कोर
जनवरी 2019 से अब तक रहाणे दो बार शून्य और सात बार दहाई का आंकड़ा छुए बिना ही आउट हो चुके हैं। छह बार उन्होंने अपना विकेट 10-19 के स्कोर के बीच गंवाया है। पांच बार वह 20-29 के स्कोर के बीच आउट हुए हैं। इस दौरान रहाणे ने छह बार 50-89 के स्कोर के बीच भी अपना विकेट गंवाया है। रहाणे ने इस अवधि में 24 बार अपना विकेट कैच आउट के रूप में गंवाया है।