Page Loader
एबी डीविलियर्स की सलाह ने बदली भारतीय क्रिकेटर की जिंदगी, बना रहा लगातार ढेर सारे रन

एबी डीविलियर्स की सलाह ने बदली भारतीय क्रिकेटर की जिंदगी, बना रहा लगातार ढेर सारे रन

लेखन Neeraj Pandey
Oct 24, 2019
07:47 pm

क्या है खबर?

एबी डिविलियर्स विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक हैं और जूनियर क्रिकेटर्स उनसे काफी-कुछ सीख सकते हैं। 2017 IPL के दौरान केरला के बल्लेबाज विष्णु विनोद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे थे। इसी दौरान विष्णु को डिविलियर्स के साथ खेलने का मौका मिला और उनके द्वारा मिली सलाह ने उनकी बल्लेबाजी को हमेशा के लिए बदल दिया। विष्णु ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में तीन शतक लगाए हैं।

सलाह

डिविलियर्स ने विष्णु को दी थी यह सलाह

RCB के लिए खेलते हुए विष्णु काफी नर्वस थे और गेंद उनके बल्ले पर सही ढंग से नहीं आ रही थी। दूसरे छोर पर खड़े डिविलियर्स यह देख रहे थे और उन्होंने विष्णु के पास जाकर उन्हें सलाह दी। डिविलियर्स ने विष्णु से कहा, "आराम से सांस अंदर-बाहर लो तुम्हें अच्छा लगेगा। जब तुम शांत होकर सांस लोगो तो तुम सबकुछ सही ढंग से कर पाओगे।"

विजय हजारे ट्रॉफी

विष्णु ने इस विजय हजारे ट्रॉफी में लगाए तीन शतक

आंध्रा के खिलाफ विष्णु ने मात्र 89 गेंदों में 139 रनों की धुंआधार पारी खेली और अपनी टीम को 233 रनों का टार्गेट 39.4 ओवरों में ही हासिल करा दिया। इसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 91 गेंदों में 123 रनों की पारी खेली और उनकी टीम ने 296 का स्कोर बनाकर 65 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। बड़े स्कोर का पीछा करते हुए कर्नाटक के खिलाफ उन्होंने 123 गेंदों में 104 रनों की संयमित पारी खेली।

जानकारी

आठ पारियों में बनाए 508 रन, उड़ाए 29 छक्के

छत्तीसगढ़ के खिलाफ एक मुकाबले में 11 छक्के लगाने वाले विष्णु आठ पारियों में 65 से ज़्यादा की औसत के साथ 508 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने टूर्नामेंट में 29 छक्के भी उड़ाए।

समझ

कोहली और डिविलियर्स को देखकर समझ आया, बेसिक्स हैं जरूरी- विष्णु

विष्णु का कहना है कि उन्हें कोहली और डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों को टी-20 मैच से पहले ट्रेनिंग करते देखकर बेसिक्स के महत्व का पता चला। उन्होंने कहा, "कोहली और डिविलियर्स नेट्स पर एक भी बड़े शॉट्स नहीं लगाते हैं। वे इस तरह ट्रेनिंग करते हैं जैसे कि उन्हें कोई टेस्ट मुकाबला खेलना हो। उनका पूरा ध्यान केवल बेसिक्स पर होता है।"

जानकारी

कप्तान उथप्पा की सलाह से पता चली विकेट की कीमत

विष्णु ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया की रिजर्व टीम के खिलाफ मैं 44 रन बनाकर आउट हुआ। मैं लगातार गेंदों पर छक्का मारने के चक्कर में विकेट गंवाता था। उथप्पा ने मुझसे छक्का मारने के बाद सिंगल लेने और अपने विकेट की अहमियत रखने की सलाह दी।"