Page Loader
IPL: कोलकाता के खिलाफ कैसा रहा है एबी डिविलियर्स का प्रदर्शन?
कोलकाता के खिलाफ डिविलियर्स का प्रदर्शन

IPL: कोलकाता के खिलाफ कैसा रहा है एबी डिविलियर्स का प्रदर्शन?

Sep 19, 2021
09:10 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 31वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस सीजन में हुए पहले मैच में एबी डिविलियर्स ने KKR के खिलाफ 76* रनों की पारी खेली थी। वह ऐसी ही बल्लेबाजी इस बार के मुकाबले में भी करना चाहेंगे। डिविलियर्स के KKR के खिलाफ प्रदर्शन पर आंकड़ों के जरिए एक नजर डालते हैं।

करियर

डिविलियर्स का IPL करियर और कोलकाता के खिलाफ प्रदर्शन

कोलकाता के खिलाफ एबी डिविलियर्स ने 156.27 की स्ट्राइक-रेट से 22 मैचों में 511 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 छक्के और 45 चौके भी लगाए हैं। 176 मैचों में 40.77 की औसत के साथ 5,056 रन बना चुके डिविलियर्स लीग में छठे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक तीन शतक और 40 अर्धशतक लगाए हैं। वह डेविड वॉर्नर के बाद दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं।

प्रदर्शन '

कोलकाता के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ डिविलियर्स का प्रदर्शन

डिविलयर्स ने सुनील नरेन की 34 गेंदों का सामना किया है और 46 रन बटोरे हैं। दूसरी तरह नरेन ने उन्हें तीन बार आउट किया है। डिविलयर्स ने पैट कमिंस की 12 गेंदों में 23 रन बनाए हैं। इस बीच कमिंस उन्हें आउट नहीं कर सके हैं। वहीं स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ डिविलियर्स ने 10 गेंदों में 13 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ चक्रवर्ती भी उनका विकेट नहीं ले सके हैं।

स्पिन और तेज गेंदबाज

स्पिन और तेज गेंदबाजों के खिलाफ डिविलियर्स के आंकड़े

डिविलियर्स ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ 3,311 रन बनाए हैं। तेज गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने 176 छक्के और 288 चौके भी लगाए हैं। दूसरी ओर तेज गेंदबाजों ने 62 बार डिविलियर्स को आउट किया गया है। डिविलियर्स ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 69 छक्के और 117 चौके की मदद से 1,734 रन बनाए हैं। दूसरी ओर स्पिन गेंदबाजों द्वारा 45 बार डिविलियर्स को आउट किया गया है।

जानकारी

इस सीजन में फिलहाल दो अर्धशतक लगा चुके हैं डिविलियर्स

इस सीजन में डिविलियर्स ने अब तक सात मैचों में 51.75 की औसत और 164.28 के स्ट्राइक रेट से 207 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 76* के उच्चतम स्कोर के साथ दो अर्धशतक लगाए हैं।