IPL: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कैसा रहा है एबी डिविलियर्स का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स रविवार के डबल हेडर के पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगी।
RCB ने इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और प्ले-ऑफ में जाने के एकदम करीब हैं तो वहीं CSK के लिए सीजन लगभग समाप्त हो चुका है।
एबी डिविलियर्स के शानदार फॉर्म के जारी रहने की उम्मीद RCB का खेमा जरूर करेगा।
आइए जानते हैं CSK के खिलाफ कैसा रहा है डिविलियर्स का प्रदर्शन।
CSK
CSK के खिलाफ डिविलियर्स का रिकॉर्ड
164 मैचों में 40.69 की औसत से 4,680 रन बना चुके डिविलियर्स लीग में छठे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
लीग में वह अब तक तीन शतक और 37 अर्धशतक लगा चुके हैं।
RCB के एक्टिव खिलाड़ियों में वह CSK के खिलाफ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने 160.07 की स्ट्राइक रेट के साथ 22 मैचों में 477 रन बनाए हैं। CSK के खिलाफ उनकी औसत 23.85 की है।
जानकारी
CSK के खिलाफ शतक लगाने वाले RCB के इकलौते बल्लेबाज
डिविलियर्स ने CSK के खिलाफ 24 छक्के और 38 चौके लगाए हैं। वर्तमान समय के RCB बल्लेबाजों में वह CSK के खिलाफ शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
गेंदबाजी
CSK के गेंदबाजों के खिलाफ डिविलियर्स का प्रदर्शन
डिविलियर्स के वर्तमान फॉर्म को देखते हुए उनके और CSK के गेंदबाजों के बीच बैटल देखने लायक होगी।
शार्दुल ठाकुर की 22 गेंदों में डिविलियर्स ने 40 रन बनाए हैं और एक बार उनका शिकार बने हैं।
दीपक चाहर अब तक एक भी बार डिविलियर्स को आउट नहीं कर सके हैं।
इमरान ताहिर की 21 गेंदों में डिविलियर्स ने 39 रन बनाए हैं और दो बार उनका शिकार बने हैं।
उम्मीद
क्या की जा सकती है उम्मीद?
ओवरआल रिकॉर्ड की बात करें तो RCB के खिलाफ CSK का पलड़ा भारी रहा है।
हालांकि, इस सीजन उनके लिए चीजें काफी खराब रही हैं।
RCB के इस सीजन के खेल को देखते हुए उन्हें इस मैच में जीत का हकदार माना जा रहा है।
CSK के खिलाफ पिछली पांच पारियों में डिविलियर्स ने 1, 68, 1, 9, 25, और 0 का स्कोर बनाया है।
इस बार वह अपना रिकॉर्ड सुधारने की कोशिश करेंगे।