
टी-20 विश्वकप का आयोजन कर पाना बेहद मुश्किल होगा- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चेयरमैन
क्या है खबर?
टी-20 विश्वकप को इस साल होस्ट करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) मुश्किल परिस्थितियों में दिख रहा है।
CA चेयरमैन एर्ल एडिंग्स ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंगलवार को कहा कि टूर्नामेंट का आयोजन कर पाना बेहद मुश्किल काम होगा।
उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन के लिए तमाम विकल्प तलाश किए जा रहे हैं, लेकिन यात्रा पर लगे प्रतिबंधों के कारण टूर्नामेंट होस्ट कर पाना संभव नहीं लग रहा है।
बयान
16 टीमों को ऑस्ट्रेलिया लाना कठिन होगा- एडिंग्स
एडिंग्स ने कहा कि ICC के साथ उनकी मीटिंग लगातार हो रही है और फिलहाल के समय में यह लगातार आगे-पीछे हो रही दावत जैसा है।
उन्होंने आगे कहा, "भले ही यह इस साल के लिए औपचारिक रूप से रद्द कर दिया जाए या स्थगित कर दिया जाए, 16 टीमों को वर्तमान परिस्थिति में ऑस्ट्रेलिया लाना, जहां ज़्यादातर देश कोरोना से जूझ रहे हैं, काफी कठिन चीज होगी।"
पिछला बयान
एडिंग्स ने कही थी 2021 में टूर्नामेंट होस्ट करने की बात
एडिंग्स ने पिछले महीने ही ICC को पत्र लिखकर अगले साल टी-20 विश्वकप आयोजित करने की इच्छा जताई थी।
दरअसल ऐसा कहा जा रहा था कि 2020 टी-20 विश्वकप स्थगित हुआ तो ऑस्ट्रेलिया को 2022 में टी-20 विश्वकप होस्ट करने का मौका मिलेगा।
एडिंग्स का कहना था कि यदि इतना लंबा गैप हुआ तो उन्हें निवेशकों से काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।
उन्होंने महिला टी-20 विश्वकप की सफलता का उदाहरण भी दिया था।
ICC का निर्णय
लगातार टी-20 विश्वकप को लेकर अपने निर्णय में देरी कर रही है ICC
ICC टी-20 विश्वकप को लेकर निर्णय करने में देरी कर रही है
पहले 28 मई को निर्णय लिया जाना था जिसे आगे बढ़ाकर 10 जून किया गया और फिर बीते बुधवार को मीटिंग में कोई फैसला नहीं लिया जा सका।
ऐसा कहा जा रहा था मीटिंग में देर होने के कारण फैसला नहीं लिया जा सका और अब टी-20 विश्वकप का भविष्य अगले महीने साफ होने की संभावना है।
टी-20 विश्वकप
टी-20 विश्वकप स्थगित होना लगभग तय
पिछले महीने ही ANI ने सूत्रों के हवाले से लिखा था कि टी-20 विश्वकप 2022 तक के लिए स्थगित हो सकता है।
ऐसा कहा गया था कि 28 मई को होने वाली बोर्ड मीटिंग में स्थगित करने के फैसले को ऑफिशियल किया जा सकता है।
हालांकि, तब से ICC दो बार अपनी मीटिंग कर चुकी है और कोई फैसला सामने नहीं आ सका है।
यह भी कहा गया था कि फैसला ले लिया गया है, लेकिन ऑफिशियल बाद में होगा।