इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को भारत में ही कराना चाहते हैं सौरव गांगुली
भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल केवल एक घरेलू सीरीज खेली है जो श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज थी। कोरोना वायरस के कारण इसके बाद भारत को अपने घर में कोई सीरीज खेलने का मौका नहीं मिला और इस साल किसी सीरीज के होने की उम्मीद भी नहीं है। अगले साल भारत को इंग्लैंड के खिलाफ होम सीरीज खेलनी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली इसे भारत में ही कराना चाहते हैं।
सीरीज का आयोजन भारत में कराना है हमारी प्राथमिकता- गांगुली
पिछले कुछ समय से अंदेशा लगाया जा रहा है कि कोरोना के कारण इस सीरीज का आयोजन UAE में किया जा सकता है और गांगुली ने इसी सिलसिले में मीडिया से बात की है। उन्होंने कहा, "इस सीरीज का आयोजन भारत में ही करना हमारी प्राथमिकता है। हम कोशिश करेंगे कि इसे भारतीय मैदानों में आयोजित किया जा सके। UAE में लाभ यह है कि उनके पास तीन स्टेडियम हैं।"
अपनी क्रिकेट को भारत में करना चाहते हैं आयोजित- गांगुली
गांगुली ने बताया कि मुंबई में भी ब्रेबोर्न, वानखेड़े और डीवाई पाटिल के रूप में तीन अच्छे स्टेडियम हैं। उन्होंने आगे कहा, "हमें एक बबल बनाना होगा। हम अपनी क्रिकेट को भारत में आयोजित करना चाहते हैं। खेल वहीं है और दिल भी वही हैं। हालांकि, हम कोरोना के मामलों पर भी निगाह बनाए हुए हैं।" गांगुली ने आगे बताया कि हर कोई चाहता है कि क्रिकेट की वापसी भारत में हो, लेकिन खतरे से भी बचना होगा।
घरेलू सीजन के लिए भी तैयारी कर रही है BCCI
यदि कोरोना का माहौल नहीं होता तो अब तक भारत में घरेलू सीजन शुरु हो चुका होता। 2019-20 में BCCI ने महिला और पुरुष कैटेगिरी में सभी ऐज ग्रुप में मिलाकर 2,036 घरेलू मैचों का आयोजन किया था। कोरोना के माहौल में इतनी टीमों के लिए बबल बनाना किसी के लिए भी असंभव जैसा होगा। गांगुली ने कहा, "हमारे दिमाग में सबकुछ तैयार है। हम कोशिश करेंगे कि इसका जितना आयोजन किया जा सके उतना करा लें।"
BCCI के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है अगला साल
इस साल जून में होने वाले अपने श्रीलंका दौरे को भारत ने कोरोना वायरस के कारण रद्द कर दिया था। उम्मीद की जा रही है कि अगले साल IPL के तुरंत बाद भारत और श्रीलंका इस सीरीज़ को खेल सकते हैं। इस साल एशिया कप भी स्थगित कर दिया गया है और अगले साल यह टूर्नामेंट भी खेला जाना है। इसके बाद भारत टी-20 विश्व कप भी होस्ट करेगा।