सौरव गांगुली ने जताई उम्मीद, बोले- इस बार वनडे विश्व कप जीत सकते हैं रोहित शर्मा
सौरव गांगुली ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। रेवस्पोर्ट्ज से बातचीत में उन्होंने कहा, "रोहित शर्मा ने 5 IPL ट्रॉफी जीती हैं, जो आसान नहीं है। उन्होंने 2019 विश्व कप में 5 शतक बनाए हैं, जो बहुत कठिन है। इसलिए उम्मीद है कि वह 2023 में भारत के लिए ऐसा कर सकते हैं और विश्व कप जीत सकते हैं।" विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा।
10 साल से है खिताब का सूखा
भारतीय क्रिकेट टीम ने 10 साल से इंटनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का कोई भी खिताब नहीं जीता है। भारत ने 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इससे पहले 2011 में भारत ने वनडे विश्व कप जीत था। तब भी भारत टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा था। ऐसे में इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम घर पर विश्व कप जीत सकती है।