न्यूजीलैंड ने किया कंफर्म, आगामी होम सीरीज पर नहीं पड़ेगा कोरोना वायरस का कोई असर
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण लंबे ब्रेक के बाद बॉयो-सेक्योर वातावरण में क्रिकेट की वापसी हो गई है।
न्यूजीलैंड में बीते 100 दिनों से कोरोना का कोई मामला नहीं आया है, लेकिन फिर भी वहां क्रिकेट की वापसी नहीं हो सकी है।
हालांकि, न्यूजीलैंड क्रिकेट के चीफ एक्सीक्यूटिव ने कंफर्म किया है कि पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ होम सीरीज़ रद्द नहीं होगी और सभी टीमों ने न्यूजीलैंड आने को मंजूरी दे दी है।
बयान
37 दिनों का इंटरनेशनल क्रिकेट होगा- व्हाइट
चीफ एक्सीक्यूटिव डेविड व्हाइट ने कहा कि वेलिंग्टन में अधिकारियों से दौरे पर आने वाले खिलाड़ियों के आइशोलेसन संबंधी व्यवस्था पर बात की जा रही है, लेकिन दौरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा, "मैंने अभी वेस्टइंडीज से बात की है और उन्होंने दौरे को कंफर्म किया है। पाकिस्तान भी कंफर्म है और ऑस्ट्रेलिया तथा बांग्लादेश भी। 37 दिनों का इंटरनेशनल क्रिकेट होने वाला है।"
तैयारी
बॉयो-सेक्योर वातावरण को लेकर चल रही है बात- व्हाइट
व्हाइट का कहना है कि जिस प्रकार इंग्लैंड ने बॉयो-सेक्योर वातावरण में क्रिकेट की वापसी कराई है वैसी ही व्यवस्था वे भी करने वाले हैं।
उन्होंने कहा, "हम वर्तमान समय में सरकारी एजेंसियों से इस संबंध में काम कर रहे हैं। एजेंसियां काफी मददगार हैं और सरकार भी अच्छा काम कर रही है।"
हालांकि, व्हाइट ने कहा कि आइसोलेशन की व्यवस्था हुए बिना पूरा शेड्यूल घोषित नहीं किया जाएगा।
न्यूजीलैंड में कोरोना
न्यूजीलैंड में सामान्य हैं हालात, बाहर से आने वालों के लिए 14 दिन का क्वारंटाइन
न्यूजीलैंड आने वाले सभी लोगों को फिलहाल 14 दिन के कड़े क्वारंटाइन में रहना है।
हालांकि, न्यूजीलैंड के लोग आम जीवन जी रहे हैं और उन्हें सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं करना पड़ रहा है।
खेलों और अन्य इवेंट्स में दर्शकों को जाने की भी छूट मिल रही है।
50 लाख से ज़्यादा की आबादी वाले देश में कोरोना वायरस से केवल 22 लोगों की ही मौत हुई है।
IPL 2020
IPL के बाद ही हो सकती है न्यूजीलैंड में क्रिकेट की वापसी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण का आयोजन UAE में कराने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अनुमति मिल गई है।
उम्मीद है सारी टीमें 20 अगस्त के बाद UAE के लिए रवाना हो जाएंगी और BCCI तथा UAE के कोरोना प्रोटोकॉल के हिसाब से अपनी-अपनी तैयारियां शुरु करेंगी।
10 नवंबर तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में न्यूजीलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के भी स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।