Page Loader
भारत बनाम अफगानिस्तान, दूसरा टी-20: होल्कर क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम से जुड़ा हाल
इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम अफगानिस्तान, दूसरा टी-20: होल्कर क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम से जुड़ा हाल

Jan 14, 2024
08:00 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए रविवार (14 जनवरी) को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से दो-दो हाथ करने उतरेगी। भारतीय टीम सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। वह यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। यह मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो कई ऐतिहासिक मैचों का गवाह रहा है। आइए मैच की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पिच

कैसी रहेगी पिच की स्थिति? 

होल्कर स्टेडियम में बनी लाल-काली मिट्‌टी की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल रहती है। इस मैदान पर कई बड़े-बड़े स्कोर बनते हुए देखे गए हैं। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करना पसंद करेगा। शुरुआती ओवरों में यहां बल्लेबाज तेजी से रन बटोरते दिखाई दे सकते हैं। मध्य के ओवर्स में स्पिनर्स का बोलबाला रह सकता है। तेज गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। ओस की भी अहम भूमिका रहेगी।

मौसम

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

इंदौर में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 में बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। इससे दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, शहर में दिनभर मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। हालांकि, बीच-बीच में बादल भी आ सकते हैं। इंदौर में दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा और रात को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। इससे खिलाड़ियों को सर्दी का सितम भी झेलना पड़ेगा।

आंकड़े

होल्कर स्टेडियम में टी-20 अंतरराष्ट्रीय के आंकड़े 

होल्कर स्टेडियम पर पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 22 दिसंबर, 2017 में भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। इस मैदान पर 3 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 2 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 1 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीतने में कामयाब रही है। यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भारत (260/5, खिलाफ श्रीलंका, 2017) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर श्रीलंका (142, खिलाफ भारत, 2020) के नाम दर्ज है।

बल्लेबाजी

इस मैदान पर किन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन? 

इस मैदान पर सबसे अधिक टी-20 रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के नाम दर्ज है। उन्होंने 2 मैच में 67 की औसत और 165.43 की स्ट्राइक रेट से 134 रन बनाए हैं। इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यहां सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 2 मैचों में 59 की औसत और 262.18 की स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए हैं। इसमें उनके द्वारा लगाया गया एक शतक (118) भी शामिल है।

गेंदबाजी

किन गेंदबाजों ने जमाया रंग?

इस मैदान पर सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने का रिकॉर्ड भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव के नाम दर्ज है। उन्होंने यहां 2 मैचों में 18 की औसत और 11.25 की इकॉनमी रेट से 5 विकेट झटके हैं। इसी तरह युजवेंद्र चहल ने यहां खेले एकमात्र मैच में 4 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने यहां 3 विकेट चटकाए हैं। अफगानिस्तान से किसी भी खिलाड़ी ने यहां टी-20 मैच नहीं खेला है।