
प्रीमियर लीग 2018-19 सीजन के बेस्ट और फ्लॉप खिलाड़ियों पर एक नजर
क्या है खबर?
प्रीमियर लीग 2018-19 पिछले रविवार को समाप्त हुआ है। इस सीजन खेले गए 38 गेम-वीक में हमने कई शानदार मुकाबले और आश्चर्यजनक परिणाम देखे।
98 अंक हासिल करने वाली मैनचेस्टर सिटी ने लगातार दूसरे साल खिताब जीता। सिटी से एक अंक कम पाने वाली लिवरपूल ने दूसरे स्थान पर फिनिश किया।
इस सीजन खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा, एक नजर सीजन के हिट और फ्लॉप खिलाड़ियों पर।
फारवर्ड
सालाह, स्टर्लिंग और हजार्ड रहे बेस्ट फारवर्ड
मोहम्मद सालाह के लिए एक बार फिर सीजन बेहद शानदार रहा और 22 गोल दागकर वह गोल्डेन बूट विजेता रहे।
सालाह ने लिवरपूल के अदभुत सीजन में अहम रोल निभाया और आठ असिस्ट भी किए।
रहीम स्टर्लिंग के लिए यह सीजन स्वर्णिम रहा क्योंकि उन्होंने 17 गोल करने के अलावा 10 असिस्ट भी किए।
चेल्सी के ईडन हजार्ड का सीजन काफी अच्छा रहा और उन्होंने 16 गोल दागने के अलावा 15 असिस्ट भी किए।
मिडफील्डर्स
ये रहे इस सीजन के बेस्ट मिडफील्डर्स
सिटी के मिडफील्डर बर्नार्डो सिल्वा ने पूरे सीजन अदभुत प्रदर्शन किया और सात गोल दागने के साथ ही सात असिस्ट भी किए।
लिवरपूल के जॉर्जिनियो वाइनाल्डम ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए शील्ड का काम किया।
पॉल पोग्बा को भले ही आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा, लेकिन फ्रेंच खिलाड़ी ने 13 गोल दागने के अलावा नौ असिस्ट किए।
बॉर्नमथ के रयान फ्रेजर ने सात गोल और 14 असिस्ट किए।
डिफेंस
डिफेंस के क्षेत्र में इन खिलाड़ियों का रहा बोलबाला
फुलबैक खिलाड़ी ट्रेंट अलेक्जेंडर अर्नाल्ड और एंड्रू रॉबर्टसन ने लिवरपूल के लिए शानदार प्रदर्शन किया और अपनी पेस और शानदार डिफेंसिव टेक्निक से अपनी टीम को काफी फायदा पहुंचाया।
दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 23 असिस्ट किए थे और रिकवरी भी काफी बढ़िया तरीके से की थी।
सेंट्रल डिफेंडर के रूप में वर्जिल वान डाइक ने लिवरपूल और एमरिक लपोर्ट ने सिटी के लिए शानदार काम किया।
अलिसन बेकर और एडरसन इस सीजन के बेस्ट गोलकीपर्स रहे।
फ्लॉप
लुकाकू, जॉर्जीनियो और ओज़िल रहे सबसे बड़े फ्लॉप
रोमेलू लुकाकू ने इस सीजन अपने स्टैंडर्ड से कहीं खराब प्रदर्शन किया और मात्र 12 गोल ही दाग सके। बेल्ज़ियन खिलाड़ी ने काफी मौके गंवाए और समय-समय पर प्रभाव जमाने में नाकामयाब रहे।
जॉर्जीनियो इस सीजन चेल्सी आए थे और लगा था कि वह मिडफील्ड में आग लगाएंगे, लेकिन जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ा वह फ्लॉप हो गए।
आर्सनल के मेसुत ओज़िल इस सीजन के सबसे बड़े फ्लॉप रहे और वह अपने स्वाभिवक स्टैंडर्ड के आसपास भी नहीं थे।