रोहित शर्मा विश्व कप में बतौर कप्तान नहीं हारे एक भी मुकाबला, जानिए पूरे आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम का विजयी अभियान जारी है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अब तक खेले सभी 10 मुकाबलों में जीत प्राप्त की है। भारतीय टीम ने लीग स्टेज में सभी विपक्षी टीमों को धूल चटाने के बाद सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया। फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। रोहित का बतौर कप्तान यह पहला विश्व कप है। उन्होंने विश्व कप में बतौर कप्तान 100 प्रतिशत मुकाबले जीते।
अन्य कप्तानों का जीत प्रतिशत
विश्व कप में अन्य कप्तानों के जीत प्रतिशत की बात करें तो इस सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज रिकी पोंटिंग हैं। पोंटिंग ने 29 विश्व कप मैचों में कप्तानी की और 93 प्रतिशत (26) मुकाबले जीते। सूची में तीसरे नंबर पर क्लाइव लॉयड (88%, 17 मैच), चौथे पर संयुक्त रूप से महेंद्र सिंह धोनी (82%, 17 मैच) और सौरव गांगुली (82%, 11 मैच), 5वें पर पैट कमिंस (80%, 10 मैच) हैं।
रोहित शर्मा की कप्तानी में विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6, दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 8, तीसरे मैच में पाकिस्तान को 7, चौथे मैच में बांग्लादेश को 7, 5वें मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। छठे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 100, 7वें मैच में श्रीलंका को 302 और 8वें मैच में दक्षिण अफ्रीका को 243 और 9वें मैच में नीदरलैंड को 160 रन से मात दी। सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया।