
ट्रेविस हेड बने ऑस्ट्रेलिया के लिए न्यूट्रल वेन्यू पर दूसरा उच्चतम टेस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने 106 गेंदों पर शतक लगाया।
यह उनके टेस्ट करियर का छठा शतक है। इसके साथ ही वह WTC फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
मुकाबले के दूसरे दिन हेड 174 गेंदों पर 163 रन (25 चौके, 1 छक्का) बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने।
इसके साथ ही हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए न्यूट्रल वेन्यू पर दूसरा उच्चतम टेस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
आंकड़े
पोंटिंग ने 2 बार किया यह कारनामा
इस सूची में टॉप पर वॉरेन बर्ड्सले हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 1912 में लॉर्ड्स में 164 रन बनाए थे।
तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2002 में शारजाह में 150 रन बनाए थे।
पोंटिंग ने 2002 में ही पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में भी 141 रन बनाए थे।
सूची में पांचवें नंबर पर उस्मान ख्वाजा हैं, जिन्होंने 2018 में दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ 141 रन बनाए थे।