वनडे विश्व कप: भारतीय टीम ने व्यक्तिगत शतक के बिना बनाया उच्चतम टीम स्कोर, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 357 रन बनाए।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 3 भारतीय बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया, लेकिन कोई भी खिलाड़ी शतक नहीं लगा सका।
इसके साथ ही भारतीय टीम ने विश्व कप में व्यक्तिगत शतक के बिना उच्चतम टीम स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
आंकड़े
बिना शतक के सर्वाधिक स्कोर
विश्व कप में व्यक्तिगत शतक के बिना अन्य उच्चतम स्कोर की बात करें तो इस सूची में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम है। 2019 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 348/8 स्कोर किया था।
2015 में दक्षिण अफ्रीका ने UAE के खिलाफ 341/6 स्कोर, इसी विश्व कप में पाकिस्तान ने UAE के खिलाफ 339/6 और 1983 विश्व कप में पाकिस्तान ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 338/5 स्कोर किया था।
प्रदर्शन
ये बल्लेबाज शतक से चूके
भारतीय टीम की ओर से शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर शतक की दहलीज पर पहुंचकर अपना विकेट गंवा बैठे।
गिल ने 100 की स्ट्राइक रेट से 92 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए।
कोहली ने 11 चौकों की मदद से 94 गेंदों पर 88 रन की पारी खेली।
अय्यर ने 56 गेंदों पर 146.43 की स्ट्राइक रेट से 82 रन जड़े। उन्होंने इस पारी में 3 चौके और 6 छक्के लगाए।