Page Loader
रिंकू सिंह का इस साल टी-20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए रहा है सर्वाधिक औसत
रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निभाई फिनिशर की भूमिका (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

रिंकू सिंह का इस साल टी-20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए रहा है सर्वाधिक औसत

Nov 24, 2023
05:08 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह (22) इस साल टी-20 में शानदार फॉर्म में हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ गुरुवार को पहले टी-20 में उन्होंने फिनिशर की भूमिका अदा की। उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। हालांकि, यह नो बॉल थी जिसके चलते रन रिंकू के खाते में नहीं आए। रिंकू का इस साल टी-20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए (कम से कम 10 पारी) सर्वाधिक 88 का औसत रहा है।

आंकड़े

अन्य बल्लेबाजों का हाल

इस साल टी-20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक औसत से रन बनाने वाले अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो सूची में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के इमाद वसीम (68.6) हैं। इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कैमरून ग्रीन (64.2), चौथे पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के जेम्स विंस (59.2), 5वें पर इंग्लैंड के टॉम एबेल (52.8) और छठे पर भारतीय टीम के सूर्यकुमार यादव (52) हैं।

प्रदर्शन

टी-20 में रिंकू का प्रदर्शन

इस साल रिंकू ने 27 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 24 पारियों में उन्होंने 68.91 की औसत और 159.96 की स्ट्राइक रेट से 827 रन बनाए। रिंकू ने 18 अगस्त, 2023 को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 3 पारियों में 97 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 97 की और स्ट्राइक रेट 194 की रही है। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 38 रन है।