तिलक वर्मा टी-20 डेब्यू में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले भारतीय बल्लेबाज बने
वेस्टइंडीज ने 5 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को 4 रन से हराया। भारत से डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ने 22 गेंदों पर 177.27 की स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। रोमारियो शेफर्ड ने उन्हें शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच आउट कराया। इसके साथ तिलक टी-20 डेब्यू में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी (कम से कम 30 रन) करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए।
ईशान ने डेब्यू टी-20 में 175 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे रन
ईशान किशन ने इंग्लैंड के खिलाफ 14 मार्च, 2021 को टी-20 डेब्यू किया था। उस मैच में उन्होंने 32 गेंदों पर 175 की स्ट्राइक रेट से 56 रन बनाए थे। उस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के जड़े थे। अजिंक्य रहाणे ने 31 अगस्त, 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में टी-20 डेब्यू किया था। उस मुकाबले में उन्होंने 39 गेंदों पर 156.41 की स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए थे। उस दौरान उन्होंने 8 चौके भी लगाए थे।