
कपिल देव के क्लब में शामिल हुए क्विंटन डिकॉक, जानिए 150 वनडे के बाद के आंकड़े
क्या है खबर?
भारत में इन दिनों वनडे विश्व कप 2023 खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में लीग स्टेज के आधे मुकाबले खेले जा चुके हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में विश्व कप जीता था।
दिग्गज भारतीय खिलाड़ी कपिल वनडे में 150 पारियों के बाद सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट (100) से रन बनाए थे।
मौजूद विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे क्विंटन डिकॉक (96.8) इस सूची में तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
प्रदर्शन
96.8 है डिकॉक की स्ट्राइक रेट
150 वनडे के बाद सर्वाधिक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले दूसरे बल्लेबाज शाहिद अफरीदी हैं।
सूची में तीसरे नंबर डिकॉक (96.8), चौथे पर वीरेंद्र सहवाग (96.8), 5वें पर डेविड वार्नर (96.1) और छठे पर एबी डिविलियर्स (93.1) हैं।
डिकॉक इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 5 मुकाबलों में 81.40 की औसत और 114.97 की स्ट्राइक रेट से 407 रन बनाए हैं।
वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक (3) लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
प्रदर्शन
वनडे में डिकॉक का प्रदर्शन
30 साल के बल्लेबाज डिकॉक ने साल 2013 में अपने वनडे करियर का आगाज न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।
उन्होंने 150 मैचों की इतनी ही पारियों में 45.03 की औसत और 96.75 की स्ट्राइक रेट से 6,583 रन बनाए हैं।
इस प्रारूप में 178 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 20 शतक और 30 अर्धशतक भी दर्ज हैं। उन्होंने इस प्रारूप में 753 चौके और 112 छक्के लगाए हैं।