टी-20 विश्व कप में स्कॉटलैंड द्वारा बनाए गए सबसे बड़े स्कोर पर एक नजर
टी-20 विश्व कप 2024 के 35वें मुकाबले में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 विकेट से हार मिली। इसके साथ ही वह सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई। हालांकि, मुकाबले में स्कॉटलैंड ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उसने 180/5 का स्कोर बनाया जो टी-20 विश्व कप के इतिहास में उनका सबसे बड़ा स्कोर है। ऐसे में आइए टी-20 विश्व कप में स्कॉटलैंड की ओर से बनाए गए शीर्ष स्कोर पर नजर डालते हैं।
180/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2024
ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 विश्व कप 2024 के मुकाबले में टॉस जीतकर स्कॉटलैंड को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। कंगारू टीम की फील्डिंग बेहद खराब रही और उन्होंने मुकाबले में कई कैच छोड़े। स्कॉटलैंड ने इसका फायदा उठाया और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बना दिए। यह टी-20 विश्व कप में उनका सबसे बड़ा स्कोर है। ब्रैंडन मैकमुलेन ने स्कॉटलैंड के लिए सबसे बड़ी पारी (60) खेली। कप्तान रिची बेरिंगटन के बल्ले से 42 रन निकले।
176/5 बनाम आयरलैंड्र 2022
टी-20 विश्व कप 2022 के 7वें मुकाबले में आयरलैंड क्रिकेट टीम का सामना स्कॉटलैंड से हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे। माइकल जोन्स ने 55 गेंद में 86 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले थे। उनकी स्ट्राइक रेट 156.36 की रही थी। जवाब में आयरलैंड ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया था। कर्टिस कैम्फर ने 72 रन बनाए थे।
165/5 बनाम पापुआ न्यू गिनी, 2021
विश्व कप 2021 के 5वें मुकाबले में स्कॉटलैंड का सामना पापुआ न्यू गिनी क्रिकेट टीम से हुआ था। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे। रिची बेरिंगटन ने 49 गेंद का सामना किया था और उनके बल्ले से 70 रन निकले थे। उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए थे। उनकी स्ट्राइक रेट 142.85 की थी। जवाब में पापुआ न्यू गिनी 148 रन बना पाई थी और 17 रन से मुकाबला हार गई थी।
160/5 बनाम वेस्टइंडीज, 2022
टी-20 विश्व कप 2022 के तीसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड का सामना वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 5 विकेट खोकर 160 रन बनाए थे। जॉर्ज मुन्से ने 53 गेंद में 66 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 9 चौके निकले थे। उनकी स्ट्राइक रेट 124.52 की रही थी। जवाब में वेस्टइंडीज सिर्फ 18.3 ओवर में 118 रन ही बना पाई थी और मुकाबला 42 रन से हार गई।