कुसल मेंडिस विश्व कप में दूसरे उच्चतम स्कोर बनाने वाले श्रीलंकाई विकेटकीपर बने, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 8वें मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतक लगाया। उन्होंने 77 गेंदों पर 158.44 की स्ट्राइक रेट से 122 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 6 छक्के जड़े। यह उनके वनडे करियर का तीसरा और विश्व कप में पहला शतक है। इसके अलावा वह विश्व कप में दूसरे उच्चतम स्कोर बनाने वाले श्रीलंकाई विकेटकीपर बन गए हैं।
शीर्ष पर हैं कुमार संगाकारा
विश्व कप में श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर कुमार संगाकारा हैं। उन्होंने 2015 में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 124 रन बनाए थे। अब इस सूची में मेंडिस का नाम भी जुड़ गया है। सूची में तीसरे नंबर पर भी संगाकार ही हैं। उन्होंने 2015 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ नाबाद 117 रन और 2011 विश्व कप में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मुंबई के वानखेले स्टेडियम में 117 रन बनाए थे।
मेंडिस ने बनाए ये रिकॉर्ड
मेंडिस पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। इस सूची में दूसरे नंबर पर संगाकारा हैं। उन्होंने 2008 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ 112 रन बनाए थे। टूर्नामेंट के चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेंडिस ने 42 गेंदों पर 76 रन बनाए थे। वह विश्व कप में लगातार 2 मुकाबलों में 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 50+ स्कोर बनाने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं।