वनडे क्रिकेट: डेब्यू मुकाबले में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले शीर्ष खिलाड़ियों पर नजर
खेल जगत में हर खिलाड़ी अपने करियर का आगाज धमाकेदार अंदाज में करना चाहता है। अगर आप क्रिकेट की बात करें तो कई ऐसे खिलाड़ी हए हैं, जिन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में धमाकेदार पारियां खेली हैं। हालांकि, कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिनकी शुरुआत तो धमाकेदार हुई, लेकिन वह अपने करियर में कुछ खास नहीं कर पाए। इस बीच आइए उन बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट के डेब्यू मुकाबले में सबसे बड़ी पारी खेली है।
डेसमंड हेन्स
इस सूची में पहले स्थान पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज डेसमंड हेन्स हैं। उन्होंने साल 1978 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला वनडे मुकाबला खेला था। उस मैच में उन्होंने 148 रन की पारी खेली थी। हेन्स ने 136 गेंदों का सामना करते हुए ये रन बनाए थे। उनके बल्ले से 16 चौके और 2 छक्के निकले थे। उनकी स्ट्राइक रेट 108.82 की रही थी। वेस्टइंडीज को उस मुकाबले में 36 रन से जीत मिली थी।
रहमानुल्लाह गुरबाज
सूची में दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज हैं। उन्होंने अपने पहले वनडे मुकाबले में 127 रन की पारी खेली थी। आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला गया वह मुकाबला साल 2021 में हुआ था। गुरबाज ने 127 गेंदों का सामना करते हुए ये रन बनाए थे। उनके बल्ले से 8 चौके और 9 छक्के निकले थे। उनकी स्ट्राइक रेट 100 की रही थी। अफगानिस्तान को उस मैच में 16 रन से जीत मिली थी।
कॉलिन इंग्राम और मार्क चैपमैन
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बल्लेबाज कॉलिन इंग्राम सूची में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2010 में अपना पहला वनडे मुकाबला खेला था। उस मैच में उन्होंने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ 124 रन की पारी खेली थी। हांगकांग और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मार्क चैपमैन ने भी अपने पहले वनडे में UAE के खिलाफ 122 रन की पारी खेली थी। यह मुकाबला 2015 में हुआ था और चैपमैन तब हांगकांग के लिए खेलते थे।
मार्टिन गुप्टिल
सूची में चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल हैं। उन्होंने साल 2009 में अपना पहला वनडे मुकाबला खेला था। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 122 रन की पारी खेली थी। उन्होंने 135 गेंदों का सामना करते हुए ये रन बनाए थे। उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के निकले थे। उनकी स्ट्राइक रेट 90.37 की रही थी। हालांकि, उस मुकाबले में कोई नतीजा नहीं निकल पाया था।