विश्व कप 2023: क्विंटन डिकॉक हर पारी में औसतन बना रहे हैं 77.5 रन, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 में अब तक लीग स्टेज के 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं। कुछ ही मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल का गणित साफ हो जाएगा। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के 7 मैच की 7 पारियों में 77.86 की औसत और 112.60 की स्ट्राइक रेट से 545 रन बनाए हैं। वह प्रत्येक पारी में 77 से ज्यादा रन बना रहे हैं।
ऐसे हैं डिकॉक के आंकड़े
मौजूदा विश्व कप में प्रत्येक पारी रन के मामले में डिकॉक शीर्ष पर हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर डेविड वार्नर (68.8) हैं। साथ ही तीसरे पर रोहित शर्मा (66.3), चौथे पर रचिन रविंद्र (59.3) और 5वें पर विराट कोहली (59) हैं। टूर्नामेंट में वार्नर ने 6 मैच की 6 पारियों में 413 और रोहित ने 7 मैच की 7 पारियों में 402 रन बनाए हैं। डिकॉक इस विश्व कप में अब तक 4 शतक लगा चुके हैं।
टूर्नामेंट में डिकॉक का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में अब तक डिकॉक का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में 100 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 109 रन, नीदरलैंड के खिलाफ 20 रन और इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में 4 रन बनाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उनके बल्ले से 174 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 24 और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पिछले मैच में 114 रन निकले थे।