येन्सन-क्लासेन की जोड़ी ने विश्व कप में सर्वाधिक रन रेट से की 150+ रन की साझेदारी
वनडे विश्व कप 2023 के 20वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 399 रन बनाए। मुकाबले में छठे विकेट के लिए मार्को यानसेन और हेनरिक क्लासेन के बीच 76 गेंदों पर 11.92 की रन रेट से 151 रनों की साझेदारी हुई। यह विश्व कप में 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी के लिए उच्चतम रन रेट है। क्लासेन ने जहां 67 गेंदों पर 109, वहीं यानसेन ने 42 गेंदों पर 75 रन बनाए।
विश्व कप की अन्य साझेदारियां
विश्व कप में 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी के लिए उच्चतम रन रेट की सूची में दूसरे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल और शेन वॉटसन की साझेदारी है। विश्व कप 2015 में श्रीलंका के खिलाफ इस कंगारू जोड़ी ने 11.70 की रन रेट से बल्लेबाजी की थी। सूची में तीसरे नंबर पर इयॉन मोर्गन और जो रूट हैं। इस इंग्लिश जोड़ी ने विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 11.22 की रन से बल्लेबाजी की थी।
इंग्लैंड के खिलाफ बनाया सर्वाधिक वनडे स्कोर
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 399 रन बनाए। यह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले 2015 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में 5 विकेट खोकर 398 रन बनाए थे। 2019 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 389 रन बनाए थे। साथ ही 2008 में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में 5 विकेट के नुकसान पर 387 रन का स्कोर बनाया था।