Page Loader
भारतीय टीम ने दूसरे टी-20 में पावरप्ले में बनाए 77 रन, यह खास रिकॉर्ड बनाया
भारतीय टीम ने पावरप्ले में बनाए 77 रन (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारतीय टीम ने दूसरे टी-20 में पावरप्ले में बनाए 77 रन, यह खास रिकॉर्ड बनाया

Nov 26, 2023
08:19 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट़्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम को सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत दिलाई। यशस्वी और रुतुराज गायकवाड़ के बीच पहले विकेट के लिए 77 रनों साझेदारी हुई। भारत ने पावरप्ले में भी 77 रन ही बनाए। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पावरप्ले में भारतीय टीम का तीसरा सर्वाधिक स्कोर है। छठे ओवर की 5वीं गेंद पर यशस्वी पवेलियन लौटे।

आंकड़े

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पावरप्ले में भारतीय टीम के सर्वाधिक स्कोर

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पावरप्ले में भारतीय टीम के सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो इस सूची में शीर्ष पर 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला गया मुकाबला है। उस मैच में भारत ने 2 विकेट खोकर 82 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर 2018 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध हुआ टी-20 है। उस मैच में भारतीय टीम ने 78/2 स्कोर किया था। ऑस्ट्रेलिया के अलावा तीसरे पायदान पर 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम (77/1) के खिलाफ हुआ टी-20 भी है।

प्रदर्शन

यशस्वी ने पावरप्ले में ही जड़ दिया अर्धशतक

यशस्वी ने पावरप्ले में 25 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पावरप्ले में 50 या उससे ज्यादा स्कोर बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 2021 में केएल राहुल ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 19 गेंदों पर 50 रन बनाए थे। साथ ही 2020 में रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 23 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली थी।