Page Loader
भारत बनाम नीदरलैंड: श्रेयस अय्यर और राहुल के बीच हुई 208 रनों की साझेदारी, बनाया रिकॉर्ड
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के बीच 208 रनों की साझेदारी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम नीदरलैंड: श्रेयस अय्यर और राहुल के बीच हुई 208 रनों की साझेदारी, बनाया रिकॉर्ड

Nov 12, 2023
07:25 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 45वें मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 410 रन बनाए। श्रेयस अय्यर (128*) और केएल राहुल (102) ने शतक जड़ा। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी हुई। यह विश्व कप में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा चौथे विकेट या उससे नीचे के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है।

आंकड़े

विश्व कप की अन्य साझेदारियां

विश्व कप में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा चौथे विकेट और उससे नीचे के लिए की गई अन्य साझेदारियों की सूची में दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना हैं। दोनों ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 में 196* रन जोड़े थे। इसी विश्व कप में विराट कोहली और राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रन जोड़े थे। साथ ही 1996 में विनोद कांबली और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जिम्बाब्वे के खिलाफ 142 रनों की साझेदारी हुई थी।

प्रदर्शन

3 बल्लेबाजों ने अर्धशतक और 2 ने शतक लगाया

मुकाबले की बात करें तो भारत की शुरुआत शानदार रही। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हुई। गिल ने 32 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। साथ ही रोहित ने 54 गेंदों पर 61 रन बनाए। विराट ने 56 गेंदों पर 51 रन जड़े। 50वें ओवर में राहुल 64 गेंदों पर 102 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अय्यर 94 गेंदों पर 128 रन और सूर्यकुमार यादव 2 रन बनाकर नाबाद रहे।