चमारी अट्टापट्टू और हर्षिता समरविक्रमा के बीच रिकॉर्ड साझेदारी, बनाया यह खास रिकॉर्ड
टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हरा दिया। इसमें कप्तान चमारी अट्टापट्टू और हर्षिता समरविक्रमा के बीच पहले विकेट के लिए 143* रन की साझेदारी हुई। यह श्रीलंका में महिला टी-20 में सबसे बड़ी साझेदारी है। हर्षिता ने 40 गेंदों पर 49 और अट्टापट्टू ने 47 गेंदों पर 80 रन बनाए। इस साल बांग्लादेश के खिलाफ हर्षिता और नीलाक्षी के बीच 102* रन की साझेदारी हुई थी।
एडवर्ड्स और लॉरा ने जोड़े थे 102 रन
2012 में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ चार्लोट एडवर्ड्स और लॉरा मार्श ने 102 रन जोड़े थे। सीरीज की बात करें तो पहले मुकाबले को न्यूजीलैंड महिला टीम ने 5 विकेट से और दूसरे मुकाबले को 8 विकेट से जीता था। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान सोफी डिवाइन ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स ने 37 रन बनाए। श्रीलंका की इनोका राणावीरा ने 3 और सुगंधिका कुमारी ने 2 विकेट झटके।