इन भारतीय महिला बल्लेबाजों ने वनडे में बनाए हैं सर्वोच्च स्कोर, प्रतिका रावल भी हुई शामिल
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने राजकोट में खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 435/5 का स्कोर बनाया।
यह पहला मौका है, जब भारतीय महिला टीम ने 400 रन का आंकड़ा पार किया।
भारत के इस रिकॉर्ड स्कोर में युवा बल्लेबाज प्रतिका रावल की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 154 रन की पारी खेली।
इस बीच भारतीय महिला बल्लेबाजों द्वारा खेली सर्वोच्च व्यक्तिगत पारियों के बारे में जानते हैं।
#1
दीप्ति शर्मा (188 रन बनाम आयरलैंड, 2017)
दीप्ति शर्मा भारत की ओर से सर्वोच्च पारी खेलने वाली महिला क्रिकेटर हैं।
उन्होंने 2017 में पारी की शुरुआत करते हुए आयरलैंड के ही खिलाफ 160 गेंदों में 188 रन की पारी खेली थी।
अपनी इस रिकॉर्ड पारी के दौरान उन्होंने 27 चौके और 2 छक्के लगाए थे।
उन्होंने उस मुकाबले में पूनम राउत (108) के साथ मिलकर 320 रन की साझेदारी की थी।
यह भारतीय महिला टीम से किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है।
#2
हरमनप्रीत कौर (171* रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2017)
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खूब बल्ला चलता है।
उन्होंने 2017 में वनडे विश्व कप में कंगारू टीम के खिलाफ 115 गेंदों पर नाबाद 171 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
उन्होंने अपनी इस बड़े शतकीय पारी में 20 चौके और 7 छक्के लगाए थे।
हरमनप्रीत के शतक की मदद से भारतीय टीम ने उस मैच में 36 रन से जीत दर्ज की थी।
#3
प्रतिका रावल (154 रन बनाम आयरलैंड, 2025)
आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में रावल ने 129 गेंदों पर 154 रन की पारी खेली।
24 वर्षीय इस दाएं हाथ की बल्लेबाज ने अपनी पारी में 20 चौके और एक छक्का लगाया।
यह उनके युवा वनडे करियर का पहला शतक रहा।
इस बीच उन्होंने स्मृति मंधाना (135) के साथ मिलकर 160 गेंदों पर 233 रन की साझेदारी की। यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इतिहास में भारत की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।
#4
हरमनप्रीत कौर (143* रन बनाम इंग्लैंड, 2022)
हरमनप्रीत ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे में 46 की औसत के साथ 829 रन बनाए हैं।
उन्होंने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में 111 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 143 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 18 चौके और 7 छक्के लगाए थे।
उनकी पारी के बदौलत भारत ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 333/5 का स्कोर बनाया था।
जवाब में इंग्लिश टीम 245 रन ही बना सकी थी।