पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों के सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच को जीतकर सीरीज में फिलहाल बढ़त बनाई हुई है। अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर पिंक बॉल से खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस मैच को जीतकर बढ़त को दोगुना करना चाहेगी। इस बीच डे-नाइट टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों की सर्वोच्च व्यक्तिगत पारियों के बारे में जानते हैं।
विराट कोहली
विराट कोहली पिंक बॉल टेस्ट में एक शतक भी लगा चुके हैं। उन्होंने 2019 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ ये कारनामा किया था। वह इस गेंद से टेस्ट शतक लगाने वाले पहले और फिलहाल इकलौते भारतीय बल्लेबाज बने हुए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजों के खिलाफ उस मुकाबले में 194 गेंदों में 136 रन की पारी खेली थी। कोहली के शतक की मदद से भारत ने वो मैच पारी और 46 रन से जीता था।
पिंक बॉल टेस्ट में सर्वाधिक रन वाले भारतीय हैं कोहली
अब तक कोहली गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट मैचों में 200 से ज़्यादा रन बनाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने चार ऐसे मुकाबलों में 46.16 की औसत से 277 रन बनाए हैं। इस सूची में एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
श्रेसय अय्यर
श्रेयस अय्यर ने बेंगलुरू में 2022 के पिंक-बॉल टेस्ट में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ भारत की 238 रनों की जीत में उम्दा पारी खेली थी। उस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहे अय्यर ने 92 और 67 रन के स्कोर किए थे। चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने दूसरी पारी 303/9 के स्कोर पर पारी घोषित की थी। आखिर में श्रीलंकाई टीम 447 रनों का पीछा करने में विफल रही थी।
रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 2021 के डे-नाइट टेस्ट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने भारत की पहली पारी में 96 गेंदों में 66 रन रन बनाए थे। उनके अर्धशतक की मदद से भारत ने पहली पारी में 145 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने उस मैच में 112 और 81 रन के स्कोर किए थे और भारत ने वो मैच 2 दिन के भीतर ही 10 विकेट से जीता था।