Page Loader
ग्लेन मैक्सवेल वनडे में दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने, जानिए आंकड़े
ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी (तस्वीर: एक्स/@CricketAus)

ग्लेन मैक्सवेल वनडे में दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने, जानिए आंकड़े

Nov 08, 2023
03:45 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 39वें मैच में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तूफानी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ आतिशी दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने 128 गेंदों पर 21 चौकों और 10 छक्कों की बदौलत 201* रन की पारी खेली। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 157.03 की रही। यह उनके वनडे करियर का चौथा और मौजूदा विश्व कप में दूसरा शतक है। साथ ही मैक्सवेल वनडे में दूसरे सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।

आंकड़े

ईशान के नाम है यह रिकॉर्ड

वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन के नाम है। पिछले साल उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ चटगांव में 126 गेंदों में 201* रन जड़े थे। सूची में दूसरे नंबर पर अब कंगारू ऑलराउंडर मैक्सवेल आ गए हैं। इसके अलावा तीसरे पायदान पर वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। गेल ने 2015 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ कैनबरा में 138 गेंदों पर 200 रन जड़ दिए थे।

आंकड़े

मैक्सवेल ने बनाया यह रिकॉर्ड

मैक्सवेल वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले तक किसी भी कंगारू बल्लेबाज ने वनडे में दोहरा शतक नहीं लगाया था। इससे पहले शेन वॉटसन ने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ 185*, 2007 में मैथ्यू हेडन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 181*, 2017 में डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेट में 179 और वार्नर ने ही 2015 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ पर्थ में 178 रन की पारी खेली थी।