इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: टेस्ट क्रिकेट में खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारियों पर एक नजर
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 10 जुलाई से होने जा रहा है। वेस्टइंडीज का नेतृत्व क्रेग ब्रेथवेट करेंगे और इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स के हाथों में होगी। अब तक दोनों टीमों के बीच 163 मुकाबले खेले गए हैं। इंग्लैंड को 51 मैच में जीत मिली है और 59 मुकाबले वेस्टइंडीज ने अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों के बीच किए गए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
ब्रायन लारा- 400*
इंग्लैंड साल 2004 में वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी। चौथा मुकाबला सेंट जॉन्स स्टेडियम में खेला गया। इसमें ब्रायन लारा ने अकेले 400* रन बना दिए थे, यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है। इस शानदार बल्लेबाजी के कारण वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 751/7 का स्कोर बना दिया था। लारा ने 582 गेंदों का सामना किया था। उनके बल्ले से 43 चौके और 4 छक्के निकले थे। यह मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था।
ब्रायन लारा- 375
इस सूची में दूसरे स्थान पर भी लारा का ही नाम है। उन्होंने साल 1994 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सेंट जॉन्स स्टेडियम में ही 375 रन जड़ दिए थे। यह मुकाबला भी ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की थी और 593/5 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी। लारा ने 538 गेंदों का सामना किया था और 45 चौके जड़े थे। ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की तीसरी सर्वश्रेष्ठ पारी है।
एंड्रयू सैंडहैम - 325
साल 1930 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था। चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एंड्रयू सैंडहैम ने 325 रन जड़ दिए थे। ये इंग्लैंड के बल्लेबाज द्वारा टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई अब तक की सबसे बड़ी पारी है। 94 साल में यह रिकॉर्ड नहीं टूट पाया है। सैडहैम ने 640 गेंदों का सामना करते हुए ये रन बनाए थे। उनके बल्ले से 28 चौके निकले थे। यह मुकाबला भी ड्रॉ रहा था।
लॉरेंस रोवे - 302
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज लॉरेंस रोवे ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1974 में कमाल की पारी खेली थी। उन्होंने इंग्लैंड के 395 रन के जवाब में अकेले 302 रन बनाए थे। उन्होंने 430 गेंदों का सामना किया था और 36 चौके के अलावा 1 छक्का भी लगाया था। उनकी पारी के दम पर ही वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 596 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। हालांकि, इस मुकाबले का भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया था।