ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मैच में बने वनडे विश्व कप इतिहास के सर्वाधिक कुल रन, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 27वें मैच में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 5 रनों से मात दी। धर्मशाला में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.6 ओवर में ऑलआउट होकर 388 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड टीम 50 ओवर में 383/9 का स्कोर ही बना सकी। मैच में दोनों टीमों ने मिलाकर कुल 771 रन बनाए। यह विश्व कप इतिहास में एक मैच में बने सर्वाधिक रन हैं।
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका मैच में बने थे 754 रन
विश्व कप के एक मुकाबले में बने सर्वाधिक रनों के मामले में दूसरे नंबर पर इसी विश्व कप में हुआ दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका का मैच (754) है। सूची में तीसरे नंबर पर विश्व कप 2019 में हुआ ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश का मुकाबला (714 रन) है। चौथे नंबर पर मौजूदा विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका (689) के बीच हुआ मुकाबला था। 2015 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 688 रन बने थे।
वनडे में एक मैच में बने सर्वाधिक रन
वनडे में एक मैच में सबसे ज्यादा रन साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच (872) में बने थे। इस सूची में दूसरे नंबर पर साल 2009 में भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच खेला गया मुकाबला है। इस मैच में कुल 825 रन बने थे। इसके अलावा तीसरे पायदान पर वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (807), चौथे पर पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (771), 5वें पर नीदरलैंड और इंग्लैंड (764) का मैच है।