Page Loader
गिब्स ने लगाया BCCI पर धमकी देने का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला
गिब्स ने लगाया है BCCI पर गंभीर आरोप

गिब्स ने लगाया BCCI पर धमकी देने का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

लेखन Neeraj Pandey
Jul 31, 2021
02:40 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गिब्स का कहना है कि BCCI उन्हें कश्मीर प्रीमियर लीग (KPL) में खेलने से मना कर रही है। गिब्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि BCCI की ओर से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। आइए जानते हैं क्या है KPL और क्या है गिब्स बनाम BCCI का पूरा मामला।

परिचय

क्या है KPL?

पाकिस्तानी राजनीतिज्ञ शहरयार खान अफरीदी ने KPL शुरु कराने का विचार सामने लाया था। इसको पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड () का कथित समर्थन भी प्राप्त है। इसमें पाकिस्तान के अधिकार वाले कश्मीर (POK) की छह टीमें खेलेंगी और सभी टीमों के कप्तान पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए कई बड़े विदेशी खिलाड़ियों के नाम सामने आ चुके हैं। इसकी शुरुआत 06 अगस्त से कराई जानी है।

आरोप

गिब्स ने क्या लगाए BCCI पर आरोप?

मई 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके गिब्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि पाकिस्तान के साथ अपने राजनीतिक एजेंडा को लाकर मुझे KPL में खेलने से रोकने की कोशिश करना BCCI का बेहद गलत रवैया है। उन्होंने आगे लिखा, "उनकी ओर से मुझे धमकी भी मिल रही है कि वे मुझे क्रिकेट से जुड़े किसी भी काम के लिए भारत में घुसने से रोक देंगे। यह काफी ऊटपटांग है।"

पाकिस्तानी क्रिकेट

पाकिस्तानी क्रिकेट से जुड़े रहे हैं गिब्स

1996 से 2013 तक क्रिकेट खेलने वाले गिब्स ने 2019 से क्रिकेट कोचिंग भी शुरु की थी। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के पिछले सीजन में वह कराची किंग्स के कोच रहे थे। उनकी कोचिंग में टीम ने 10 में से पांच मैच जीतकर प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। लाहौर कलंदर्स को हराते हुए कराची ने पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया था। गिब्स के लिए पहला ही सीजन काफी सफल रहा।

विदेशी खिलाड़ी

इन विदेशी खिलाड़ियों के लीग में खेलने की है चर्चा

ओवैश शाह, तिलकरत्ने दिलशान, मोंटी पनेसर, मैट प्रायर और हर्शल गिब्स जैसे विदेशी खिलाड़ियों के इस लीग में खेलने की चर्चा है। ये सभी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। पनेसर और दिलशान इस साल की शुरुआत में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। प्रायर, शाह और गिब्स लंबे समय से खेलते नहीं दिखे हैं। KPL में शाहिद अफरीदी भी नजर आएंगे।