Page Loader
IPL 2019: 8वें स्थान पर स्थित RCB अब भी कर सकती है प्लेऑफ में क्वालीफाई, जानें

IPL 2019: 8वें स्थान पर स्थित RCB अब भी कर सकती है प्लेऑफ में क्वालीफाई, जानें

संपादन Manoj Panchal
Apr 27, 2019
02:58 pm

क्या है खबर?

IPL 2019 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन शुरूआती छह मैच लगातार हारने के बाद टीम ने ज़बरदस्त वापसी की है। इस सीज़न में अभी तक RCB 11 मैचों में चार जीत के साथ प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे 8वें स्थान पर है, लेकिन प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की उनकी उम्मीदें अभी बाकी हैं। आइये जानते हैं कैसे RCB अब भी नेट रन रेट की परवाह किये बिना प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकती है।

संभावना

चेन्नई और मुंबई को जीतने होंगे सभी मैच, दिल्ली को हारने होंगे 2 मैच

प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए RCB को अपने बाकी सभी तीनों मैच जीतने होंगे। साथ ही दुआ करनी होगी कि CSK और MI भी अपने बाकी सभी मैच जीत जाए। इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स को भी अपने बाकी तीन मैचों में से 2 मैच हारने होंगे। दिल्ली अभी तक 11 मैचों में 7 मैच जीत चुकी है। RCB को अब अपने आखिरी लीग मैच दिल्ली, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलने हैं।

व्यक्तिगत

SRH को हारने होंगे अपने सभी मैच

सनराइजर्स हैदराबाद को अपने बाकी सभी मैच हारने होंगे। मौजूदा प्वाइंट्स टेबल में SRH 10 मैचों में 5 जीत के साथ चौथे नंबर पर है, लेकिन अगर RCB को प्लेऑफ में पहुंचना है, तो SRH का यहां से सभी मैच हारना ज़रूरी है।

प्वाइंट्स टेबल

पंजाब, कोलकाता और राजस्थान को हारने होंगे 2-2 मैच

अगर RCB को प्लेऑफ में क्वालीफाई करना है तो कोलकाता, राजस्थान और किंग्स इलेवन पंजाब को अपने बचे मैचों में से 2-2 मैच हारने होंगे। कोलकाता और राजस्थान फिलाहल 11-11 मैचों में 4-4 मैच जीत चुकी है। वहीं पंजाब ने 11 मैचों में 5 मैच जीते हैं। ऐसा होता है तो लीग मैच खत्म होने के बाद कोलकाता और राजस्थान के 10-10 प्वाइंट्स होंगे, वहीं पंजाब के 12 प्वाइंट्स होंगे। आप ऊपर तस्वीर में प्वाइंट्स टेबल भी देख सकते हैं।

गणित

ये रिज़ल्ट रहे तो प्लेऑफ में आसानी से क्वालीफाई कर जाएगी RCB

27 अप्रैल- RR बनाम SRH (RR जीते) 28 अप्रैल- DC बनाम RCB (RCB जीते): KKR बनाम MI (MI जीते) 29 अप्रैल- SRH बनाम KXIP (KXIP जीते) 30 अप्रैल- RCB बनाम RR (RCB जीते) 01 मई- CSK बनाम DC (CSK जीते) 02 मई- MI बनाम SRH (MI जीते) 03 मई- KXIP बनाम KKR (KKR जीते) 04 मई- DC बनाम RR (DC जीते): RCB बनाम SRH (RCB जीते) 05 मई- KXIP बनाम CSK (CSK जीते): MI बनाम KKR (MI जीते)

पुराने मामले

IPL 2010 में 14 प्वाइंट्स के साथ RCB ने प्लेऑफ में किया था क्वालीफाई

मुंबई इंडियंस IPL 2014 में शुरुआती 5 मुकाबले हारने के बाद 14 प्वाइंट्स के साथ ही प्लेऑफ में पहुंची थी। हालांकि, IPL के इतिहास में शुरुआती 6 मैच हारने के बाद किसी भी टीम ने प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं किया है। आपको बता दें कि 2018 में RR, 2014 में MI, 2010 में RCB और CSK 14 प्वाइंट्स के साथ ही प्लेऑफ में पहुंची थी। वहीं 2009 में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद भी 14 प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ में पहुंची थी।