
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स की बढ़ सकती है परेशानी, गेंद से छेड़छाड़ का लगा आरोप
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स के लिए परेशानी खड़ी होती दिखाई दे रही है।
निकोल्स पर आरोप हैं कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ की है। अगर ये आरोप सही साबित होते हैं तो निकोल्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
वह पहले ही राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं और वनडे विश्व कप की टीम में उन्हें नहीं चुना गया था।
आइए इस खबर के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
क्या है पूरा मामला?
इसी सप्ताह कैंटरबरी और ऑकलैंड के बीच प्लंकेट शील्ड टूर्नामेंट (घरेलू फर्स्ट क्लास सीरीज) के तहत मैच खेला गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निकोल्स पर आरोप है कि उस मैच में फील्डिंग करते समय उन्होंने हेलमेट की मदद से गेंद से छेड़छाड़ की थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि निकोल्स गेंद को हेलमेट से रगड़ रहे हैं और इसके बाद उसे गेंदबाज को दे देते हैं।
ट्विटर पोस्ट
हेनरी निकोल्स का गेंद से छेड़छाड़ करते हुए वायरल वीडियो
Here is the Henry Nicholls rubbing the ball on the helmet incident. pic.twitter.com/jwaliBIFYA
— Vincent Jones (@JonesVincentt) November 10, 2023
रिपोर्ट
जल्द होगी मामले की सुनवाई
इस मामले में न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने एक बयान भी जारी किया है।
बोर्ड ने अपने बयान में कहा, "कैंटरबरी और ऑकलैंड के बीच हेगले ओवल में प्लंकेट शील्ड मैच के तीसरे दिन के दौरान निकोलस के खिलाफ संहिता के नियम 3.1, अनुच्छेद 1.15 के कथित उल्लंघन के लिए रिपोर्ट की गई है।"
उन्होंने कहा, "आरोप को प्रथम श्रेणी क्रिकेट के आयुक्त के पास भेज दिया गया है। सुनवाई के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है।"
रिपोर्ट
कैसे की जाती है गेंद से छेड़छाड़ और क्या है सजा का प्रावधान?
गेंद से छेड़छाड़ एक क्रिकेट गेंद की स्थिति को बदलने की क्रिया है। उदाहरण के लिए इसमें खरोंचना या इसकी शेप बिगाड़ना शामिल है।
ऐसा करने पर गेंद असमान उछाल लेती है जिससे बल्लेबाज के आउट होने का खतरा बढ़ जाता है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गेंद से छेड़छाड़ के लिए कड़ी सजा का प्रावधान कर रखा है।
आरोप सिद्ध होने पर उक्त खिलाड़ी पर 6 टेस्ट मैचों या 12 वनडे मैचों तक का प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
रिपोर्ट
निकोल्स के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
31 साल के निकोल्स ने न्यूजीलैंड की ओर से 54 टेस्ट मैचों में 38.78 की औसत और 50.37 की स्ट्राइक रेट से 2,948 रन बनाए हैं।
72 वनडे क्रिकेट मैचों में उन्होंने 35.63 की औसत और 80.89 की स्ट्राइक रेट से 1,960 रन बनाए हैं।
10 अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैचों में उन्होंने 12.50 की औसत और 89.28 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं।
115 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 40.22 की औसत से 6,959 रन बनाए हैं।