हेडिंग्ले टेस्ट: इंग्लिश कप्तान जो रूट ने लगाया शानदार शतक, मजबूत स्थिति में इंग्लैंड

हेडिंग्ले में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 23वां शतक लगाया है। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे रूट ने इस सीरीज में लगातार तीसरे टेस्ट में शतक बनाया है। इंग्लिश कप्तान के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने फिलहाल 250 से अधिक रनों की बढ़त बना ली है। उनकी पारी पर नजर डालते हैं।
जब 159 के टीम स्कोर पर हसीब हमीद दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए तब रूट बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने डेविड मलान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए तेजी से रन बटोरे और टीम का स्कोर 300 के करीब पंहुचा। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की। रूट ने 12 चौकों की मदद से अपना 23वां टेस्ट शतक पूरा किया। मलान 70 रन बनाकर 298 के स्कोर पर आउट हुए।
नॉटिंघम में पहले टेस्ट में रूट ने 64 और 109 के स्कोर किए। बारिश के कारण पहला टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुआ। लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में रूट ने इंग्लैंड की पहली पारी में नाबाद 180 रन बनाकर अपनी क्लास दिखाई। उन्होंने दूसरी पारी में 33 रन बनाए। हालांकि, इंग्लैंड दूसरा मैच हार गया। वहीं रूट ने तीसरे हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में भी शानदार शतक लगा लिया है।
पहले दिन भारत को सिर्फ 78 रनों पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इंग्लैंड ने दूसरे दिन के तीसरे सत्र के दौरान खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 350 रन बना लिए हैं और पहली पारी के आधार पर 272 रनों की बढ़त हासिल कर ली। कप्तान रूट फिलहाल क्रीज पर 103 रन बनाकर सुरक्षित हैं।